हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के छात्रों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. आलम यह रहा कि विद्यार्थी कुलपति के कार्यालय में घुस गए. परीक्षा शुल्क वृद्धि के खिलाफ छात्रों ने खुलकर नाराजगी प्रकट की. इस दौरान छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि परीक्षा शुल्क में अचानक वृद्धि कर दी गई है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. उनका स्पष्ट कहना था कि जब तक यह वृद्धि वापस नहीं ली जाती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
कुलपति ने शुल्क वृद्धि का आदेश स्थगित किया
प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्र कुलपति के केबिन में घुस गए और नारेबाजी करने लगे. छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार ने तत्काल परीक्षा शुल्क वृद्धि के आदेश को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त
उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और परीक्षा शुल्क को लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा. कुलपति के आदेश के बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और वापस लौट गए.
छात्रों पर पड़ा अतिरिक्त बोझ
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा शुल्क के साथ-साथ अन्य शुल्कों में भी अचानक बढ़ोतरी कर दी है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी अन्य मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वे फिर से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें-