ETV Bharat / state

जेल से धमकी मामला: जेलर प्रमोद कुमार सहित सीनियर वार्डन और कम्प्यूटर ऑपरेटर सस्पेंड - जेल से धमकी मामला

Ranchi jailer suspended. शराब घोटाले के आरोपी योगेंद्र तिवारी के द्वारा जेल से एक अखबार के प्रधान संपादक को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जेल आईजी ने रांची जेल के जेलर सहित तीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Ranchi jailer suspended
Ranchi jailer suspended
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 10:00 PM IST

रांची: जेल आईजी ने रांची जेलर प्रमोद कुमार, सीनियर वार्डन अवधेश सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर पवन को निलंबित कर दिया है. पूरा मामला शराब घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़ा हुआ है. रांची के एक प्रतिष्ठित अखबार के संपादक को जेल से धमकी दी गई थी. जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि इसमें जेलर की भूमिका भी संदिग्ध है. संपादक को जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के द्वारा ही धमकी दी गई है. योगेंद्र तिवारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही वह रांची जेल में बंद है. पूरे मामले में जेलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और सीनियर वार्डेन की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी.

मामले की ईडी भी कर रही है जांच: जेल से धमकी मामले में ईडी भी जांच कर रही है. मंगलवार को जेलर प्रमोद को ईडी ने एजेंसी के दफ्तर तलब कर पूछताछ भी की थी. वहीं सीनियर वार्डेन के यहां रेड भी की गई थी. शराब घोटाला मामले में रांची जेल में बंद ईडी के आरोपी योगेंद्र तिवारी को जेल में सुविधाएं पहुंचाने को लेकर ईडी ने रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार से मंगलवार को लंबी पूछताछ की थी.

प्रमोद मंगलवार के दिन के 10.45 बजे एजेंसी के रांची जोनल आफिस पहुंचे थे. उन्होंने एजेंसी को योगेंद्र तिवारी द्वारा प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को किए गए कॉल की पूरी रिकार्डिंग सौंपी है. योगेंद्र तिवारी ने 29 दिसंबर को आशुतोष चतुर्वेदी को फोन कर धमकी दी थी. इसके बाद एजेंसी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जेलर प्रमोद कुमार को समन भेजा था.

ये भी पढ़ें-

रांची: जेल आईजी ने रांची जेलर प्रमोद कुमार, सीनियर वार्डन अवधेश सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर पवन को निलंबित कर दिया है. पूरा मामला शराब घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़ा हुआ है. रांची के एक प्रतिष्ठित अखबार के संपादक को जेल से धमकी दी गई थी. जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि इसमें जेलर की भूमिका भी संदिग्ध है. संपादक को जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के द्वारा ही धमकी दी गई है. योगेंद्र तिवारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही वह रांची जेल में बंद है. पूरे मामले में जेलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और सीनियर वार्डेन की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी.

मामले की ईडी भी कर रही है जांच: जेल से धमकी मामले में ईडी भी जांच कर रही है. मंगलवार को जेलर प्रमोद को ईडी ने एजेंसी के दफ्तर तलब कर पूछताछ भी की थी. वहीं सीनियर वार्डेन के यहां रेड भी की गई थी. शराब घोटाला मामले में रांची जेल में बंद ईडी के आरोपी योगेंद्र तिवारी को जेल में सुविधाएं पहुंचाने को लेकर ईडी ने रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार से मंगलवार को लंबी पूछताछ की थी.

प्रमोद मंगलवार के दिन के 10.45 बजे एजेंसी के रांची जोनल आफिस पहुंचे थे. उन्होंने एजेंसी को योगेंद्र तिवारी द्वारा प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को किए गए कॉल की पूरी रिकार्डिंग सौंपी है. योगेंद्र तिवारी ने 29 दिसंबर को आशुतोष चतुर्वेदी को फोन कर धमकी दी थी. इसके बाद एजेंसी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जेलर प्रमोद कुमार को समन भेजा था.

ये भी पढ़ें-

जेल से मिली धमकी का ऑडियो ईडी ने किया हासिल, दो जेलकर्मियों को जारी हुआ समन

रांची जेल के जेलर को ईडी ने किया तलब, योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज मांगा

ईडी रडार पर आए जेल अधीक्षक और जेलर हटाए गए, हामिद अख्तर समेत 22 अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.