रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव इन दिनों कई बीमारियों से ग्रसित हैं. हाल में ही लालू यादव दांत दर्द से परेशान थे. जिसके बाद उनका रिम्स के डेंटल विभाग में रूट केनाल ट्रीटमेंट किया गया. दांत दर्द की वजह से लालू यादव कुछ दिनों तक खाने पीने में असहज हो गए थे लेकिन डेंटल विभाग के चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. जिसके बाद लालू यादव को दांत दर्द से आराम मिला और उन्हें कुछ भी खाने की आजादी दी गई है लेकिन, फिलहाल लालू यादव की मेडिकल बोर्ड ने उनकी आजादी पर पाबंदी लगा दी है.
इसे भी पढ़ें: लालू के लिए धड़कता है नीतीश के मंत्री का दिल! कहा- विचारधारा से हूं प्रभावित
दरअसल, लालू यादव के डॉक्टरों का कहना है कि भले ही दांत दर्द से वो राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन उनका स्वास्थ्य अभी बहुत अच्छा नहीं है. उन्हें कई तरह की परेशानियां हैं. इस वजह से उन्हें किसी भी तरह के पकवान का सेवन करने से मना कर दिया गया है. लालू यादव के मुख्य चिकित्सक डॉ. विद्यापति की माने तो लालू प्रसाद यादव की किडनी काफी खराब हो चुकी है. इस वजह से उन्हें तेल मसाले से बनी हुई चीजें नहीं खाने की सलाह दी गई है. उनका शुगर भी काफी बढ़ा हुआ पाया गया है. जिसके कारण उन्हें मीठे पकवान खाने की भी इजाजत डॉक्टरों ने नहीं दी है. इसलिए लालू यादव इस साल होली में पुआ, दहीवड़ा या फिर अन्य स्वादिष्ट व्यंजन का सेवन नहीं कर सकते हैं.
लालू को पड़ सकती है डायलिसिस की जरूरत: लालू यादव की रिपोर्ट के अनुसार उनका सिरम क्रिएटनीन लेवल 4.1 देखा गया है और उनका ब्लड शुगर का स्तर भी 270 से उपर है, जो कि उनके चिकित्सकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. लालू यादव का सिरम क्रिएटनीन अधिक होने से उनका किडनी फिलहाल 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत ही काम कर रही है. डॉक्टरों ने पहले ही यह कह दिया है कि उन्हें कभी भी डायलिसिस की आवश्यकता पड़ सकती है.
लालू नहीं खेल पाएंगे कुर्ता फाड़ होली: लालू यादव खाने-पीने के शौकीन होने के साथ-साथ कुर्ता-फाड़ होली मनाने के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उनकी होली सादी बीतेगी. लालू यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए मेडिकल टीम ने उनके भोजन सूची से कई चीजों को हटाने का काम किया है. मांसाहारी भोजन के लिए तो उन्हें पहले ही सख्त हिदायत दी गई है और अब उनके तली भुनी चीजों को भी खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके.