रांची: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर नामकुम के आईपीएच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस बीमारी से बचने के उपाय पर विस्तार से चर्चा हुई. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि समय पर इलाज होना जरुरी है. फिलहाल, जागरुकता पर काम करना जरुरी है. उन्होंने कहा है कि मुफ्त में कैंसर की जांच कराई जाएगी.
झारखंड में कैंसर का मुख्य कारण पान मसाले का सेवन है. इसलिए राज्य में अब सादा पान मसाला पर भी बैन लगाया जाएगा. उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एमडी को छापेमारी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि रेडिएशन से भी कैंसर फैल रहा है.
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अगर कहीं पान मसाला बिकता दिखेगा तो ना सिर्फ दुकानदार बल्कि संबंधित पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पताल मेरे आदेश की अवहेलना कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गरीब मरीजों की मौत होने पर उनसे पैसे नहीं लेना चाहिए. जानकारी मिल रही है कि अब मृत मरीज को वेंटिलेटर पर डालकर पैसा वसूल किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सब नहीं रुका तो वह खुद संबंधित निजी अस्पतालों में ताला जड़ देंगे.
मंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि झारखंड के अस्पतालों में हाईटेक मशीनें लगे. इस दिशा में काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य का बजट चौंकाने वाला होगा. लेकिन अफसोस है कि केंद्र सरकार ने आम बजट में झारखंड के स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखा. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने कैंसर से बचने के उपाए बताए.
यह भी पढ़ें
सही समय पर जांच व इलाज से कम हो सकती है कैंसर से जनहानि
कैंसर का वक्त रहते पहचान और इलाज बेहद जरूरी, वरना जा सकती है जान