रांची: चतरा, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से हुए मतदान को लेकर प्रदेश बीजेपी ने राज्य सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इन तीनों लोकसभा सीट पर उग्रवादी बैकफुट पर नजर आये हैं, साथ ही भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न होना सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले फेज में चतरा, लोहरदगा और पलामू में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रदेश बीजेपी ने इसे सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए सरकार को बधाई दी है.
प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद बीजेपी हेड क्वार्टर में कहा कि पहले इन क्षेत्रों में उग्रवादी चुनाव को प्रभावित करते थे, लेकिन इस बार भयमुक्त होकर मतदाताओं ने अपने घरों से निकलकर मतदान किया है. यह सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
वहीं, उन्होंने झारखंड में महागठबंधन को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि चतरा, लोहरदगा और पलामू सीट पर बड़े मार्जिन से बीजेपी के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं का रुझान देखने को मिला है, जिससे यह साफ हो गया है कि महागठबंधन पूरी तरह से फेल है.
वहीं, उन्होंने चतरा में मतदान के दौरान राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि इससे स्वार्थ के लिए बने महागठबंधन का असली चेहरा सामने आ गया है, जिसे जनता देख रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि 23 मई को फैसला बीजेपी के पक्ष में आएगा.