रांची: एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ रांची के कडरू स्थित हज हाउस के सामने 27 दिनों से महिलाएं धरना पर बैठी हैं, जिनके समर्थन में शनिवार को पूर्व सांसद शरद यादव धरना स्थल पर पहुंचे और महिलाओं का समर्थन किया.
देश में नफरत फैलाने का काम
इस दौरान शरद यादव ने कहा कि जिस प्रकार से देश में आये दिन मॉब लिंचिंग और लव जिहाद जैसी धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने का काम भाजपा सरकार कर रही है, इससे तो यही प्रतीत होता है कि भाजपा देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है, साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में हिंदू-मुस्लिम की भावना लाकर देश की शांति को भंग करना चाहती है जो वे कभी नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें-जामिया: इंटरनेशनल कांफ्रेंस का हुआ आयोजन, प्रदर्शनी में दिखेगा 100 साल का इतिहास
सरकार के मनमानी के खिलाफ आवाज
शरद यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसी इमरजेंसी है जो दिखती नहीं है. इस इमरजेंसी को समझना होगा. केंद्र सरकार हिंदू-मुसलमान करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने 250 साल तक लड़ाई लड़ी, तब जाकर देश आजाद हुआ. अब हमे एक होकर इस सरकार से लड़ना होगा. यादव ने कहा कि आज जो भी लोग एनआरसी, सीएए का विरोध कर रहे हैं. उन्हें सरकार देशद्रोही साबित करने में लगी है, लेकिन वे सरकार के इस मनमानी के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.