ETV Bharat / state

झारखंड में बोर्ड, निगम और आयोग में फेरबदल की मांग, कांग्रेस में पद पाने के लिए मचा घमासान - JHARKHAND CONGRESS

झारखंड में कांग्रेस के अंदर बोर्ड, निगम और आयोग में फेरबदल की मांग तेज होती जा रही है.

Jharkhand congress
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 10:48 AM IST

रांची: झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद कांग्रेस के अंदर बोर्ड, निगम और आयोग में पद पाने की लड़ाई तेज हो गई है. कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अब प्रदेश प्रवक्ताओं ने भी बोर्ड, निगम और आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बदलने की मांग तेज कर दी है.

प्रदेश प्रवक्ता निरंजन पासवान और जगदीश साहू ने राज्य में बोर्ड, निगम और आयोगों में कांग्रेस कोटे से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या सदस्यों को बदलने की मांग कर कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश प्रवक्ता निरंजन पासवान ने कहा कि जिस कांग्रेस नेता के परिवार के पास 12 वोट हैं और उसके बूथ पर पार्टी या सहयोगी दलों को 02 वोट मिले हैं, उन नेताओं को गणेश परिक्रमा के कारण बोर्ड, निगम और आयोग में पद मिल जाता है, जबकि पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले नेताओं की उपेक्षा की जाती है.

कांग्रेस नेताओं के बयान (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि एक चना बेचने वाला भी अपनी बिक्री और लाभ-हानि का हिसाब रखता है, लेकिन कांग्रेस ऐसे लोगों को पद और सम्मान देती है, जो लोग कांग्रेस में चाटुकारिता और गणेश परिक्रमा में लगे हैं, जिनकी कोई सामाजिक और जातिगत पहुंच नहीं है और समाज में कोई पकड़ नहीं है, ऐसे लोगों को कांग्रेस में पद दिया जाता है. निरंजन पासवान ने कहा कि कांग्रेस को लाभ पहुंचाने के लिए सारे काम होने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू ने कहा कि नई सरकार बनी है तो नए लोगों को मौका मिलना चाहिए.

राज्य में कांग्रेस कोटे से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष वाले आयोगों-बोर्डों-निगमों में फेरबदल को लेकर पार्टी के अंदर से उठ रही मांग का प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि समय आने पर सारे बदलाव कर दिए जाएंगे. समय आने पर सही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन आयोगों, बोर्डों और निगमों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, उन्हें समय से पहले नहीं बदला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस ही अनुसूचित जनजातियों की हितैषी पार्टी, बाकी सिर्फ वोट के लिए करती हैं इंतजारः राधाकृष्ण किशोर

अमेरिका से भारतीयों को अपमानजनक डिपोर्ट करने पर रांची में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- देश से माफी मांगे प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली फतह से झारखंड भाजपा में उत्साह, शिवपूजन पाठक ने कहा- अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा बिहार की ओर चल पड़ा है

रांची: झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद कांग्रेस के अंदर बोर्ड, निगम और आयोग में पद पाने की लड़ाई तेज हो गई है. कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अब प्रदेश प्रवक्ताओं ने भी बोर्ड, निगम और आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बदलने की मांग तेज कर दी है.

प्रदेश प्रवक्ता निरंजन पासवान और जगदीश साहू ने राज्य में बोर्ड, निगम और आयोगों में कांग्रेस कोटे से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या सदस्यों को बदलने की मांग कर कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश प्रवक्ता निरंजन पासवान ने कहा कि जिस कांग्रेस नेता के परिवार के पास 12 वोट हैं और उसके बूथ पर पार्टी या सहयोगी दलों को 02 वोट मिले हैं, उन नेताओं को गणेश परिक्रमा के कारण बोर्ड, निगम और आयोग में पद मिल जाता है, जबकि पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले नेताओं की उपेक्षा की जाती है.

कांग्रेस नेताओं के बयान (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि एक चना बेचने वाला भी अपनी बिक्री और लाभ-हानि का हिसाब रखता है, लेकिन कांग्रेस ऐसे लोगों को पद और सम्मान देती है, जो लोग कांग्रेस में चाटुकारिता और गणेश परिक्रमा में लगे हैं, जिनकी कोई सामाजिक और जातिगत पहुंच नहीं है और समाज में कोई पकड़ नहीं है, ऐसे लोगों को कांग्रेस में पद दिया जाता है. निरंजन पासवान ने कहा कि कांग्रेस को लाभ पहुंचाने के लिए सारे काम होने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू ने कहा कि नई सरकार बनी है तो नए लोगों को मौका मिलना चाहिए.

राज्य में कांग्रेस कोटे से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष वाले आयोगों-बोर्डों-निगमों में फेरबदल को लेकर पार्टी के अंदर से उठ रही मांग का प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि समय आने पर सारे बदलाव कर दिए जाएंगे. समय आने पर सही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन आयोगों, बोर्डों और निगमों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, उन्हें समय से पहले नहीं बदला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस ही अनुसूचित जनजातियों की हितैषी पार्टी, बाकी सिर्फ वोट के लिए करती हैं इंतजारः राधाकृष्ण किशोर

अमेरिका से भारतीयों को अपमानजनक डिपोर्ट करने पर रांची में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- देश से माफी मांगे प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली फतह से झारखंड भाजपा में उत्साह, शिवपूजन पाठक ने कहा- अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा बिहार की ओर चल पड़ा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.