रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 जनवरी से फिर एक बार खतियानी जोहार यात्रा पर निकलेंगे. दूसरे चरण में इसकी शुरुआत कोडरमा से होगी. 17 जनवरी को कोडरमा में, 18 जनवरी को गिरिडीह में, 23 जनवरी को सिमडेगा में, 24 जनवरी को पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में, 30 जनवरी सरायकेला खरसावां और 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वह संबंधित जिलों में योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ जनता को सरकार का विजन भी बतायेंगे.
ये भी पढ़ें- खतियानी जोहार यात्रा के तहत 18 जनवरी को सीएम आएंगे गिरीडीह, जेएमएम कार्यकर्ताओं में उत्साह
मुख्यमंत्री कोडरमा जिले से खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ कर रहे हैं. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा, पहले चरण की तरह दूसरे चरण की यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहा है. पार्टी के रांची स्थित केन्द्रीय कैम्प कार्यालय में कोडरमा, गिरिडीह, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम के झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को रांची बुलाकर उन्हें मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा की जानकारी दी जा रही है और उन्हें टास्क भी दिया जा रहा है कि अपने अपने जिले में आम लोगों तक यह मैसेज पहुंचाएं कि सरकार के मुखिया उनके लिए, उनके बीच आ रहे हैं.
खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी के लिए पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला समिति की विस्तारित बैठक शुक्रवार को हुई है. उससे पहले 03 जनवरी को सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम झामुमो जिला समिति और दोनों जिलों के झामुमो विधायक एवम वरिष्ठ नेताओं के साथ खतियानी जोहार यात्रा की सफलता के लिए बैठक हुई है. जल्द ही कोडरमा और गिरिडीह जिला झामुमो समिति की बैठक होगी.
08 दिसम्बर से शुरू हुई थी मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत 08 दिसम्बर 2022 को गढ़वा जिले से हुई थी. इस चरण में गढ़वा के साथ साथ, पलामू, गुमला, लोहरदगा, देवघर, गोड्डा में मुख्यमंत्री ने खतियानी जोहार यात्रा के माध्यम से अपनी सरकार का विजन जनता के सामने रखा था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे ने खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत को लेकर ईटीवी भारत से कहा कि जिस प्रकार सरकार ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी को 27% आरक्षण, अलग से सरना धर्म कोड की मांग, ओल्ड पेंशन स्कीम, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, किसानों की कर्ज माफी जैसे जन सरोकार के मुद्दे पर आगे बढ़ी है और जनाकांक्षाओं के अनुरूप फैसला लिया है, बड़ी संख्या में राज्य भर से लोग मुख्यमंत्री के आवास पर धन्यवाद देने पहुंच रहे थे, ऐसे में मुख्यमंत्री ने सोचा कि जनता को कोई कष्ट नहीं हो, इसलिए वह खुद जनता के बीच जायेंगे और उन्हें बतायेंगे की सरकार ने अभी तक राज्य के हित में क्या क्या काम किये हैं और भविष्य के लिए उनकी योजनाएं क्या हैं?
कांग्रेस-राजद के नेता-कार्यकर्ता भी होंगे शामिल: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा के पहले चरण में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और मंत्री बादल पत्रलेख सम्मिलित हुए थे और इस बार भी जोश और उत्साह के साथ के साथ कांग्रेसजन मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होंगे और उसे सफल बनायेंगे.
वहीं, महागठबंधन में शामिल तीसरे सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने भी कोडरमा सहित उन सभी जिले के जिलाध्यक्ष, जिला सचिवों और अपने नेताओं को निर्देश दिया है कि वह मुख्यमंत्री के खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में राजद के झंडे बैनर के साथ बड़ी संख्या में शामिल हों और यात्रा को सफल बनायें. झारखंड राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि राजद के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि सभी नेता कार्यकर्ता झंडे बैनर के साथ मुख्यमंत्री की सभा मे शिरकत करें क्योंकि राज्य की सरकार जन आकांक्षाओं की सरकार है.