रांची: राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार में घोषणा पत्र जारी किया गया है, जिसमें बिहार वासियों के लिए कई वादे किए हैं. इस घोषणा पत्र का नाम प्रतिबद्धता पत्र बताया है और उसी के अनुसार झारखंड में भी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. यह घोषणा पत्र झारखंड की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जारी किया जाएगा.
आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बिहार में आरजेडी की ओर से जारी घोषणा पत्र काफी सराहनीय है. इस घोषणापत्र में आरक्षण सहित कई मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है और इसी तर्ज पर झारखंड में भी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. जिसमें झारखंड के जन मुद्दों जैसे सीएनटी, एसपीटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण और पिछड़ों को आरक्षण जैसी मुद्दों को शामिल किया जाएगा.
वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि झारखंड में मेनिफेस्टो जारी करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. जल्दी झारखंड में भी आरजेडी का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा, जिसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव से सहमति बन गई है.