पलामूः एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद पलामू स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. वायरस को लेकर पलामू में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
स्कूली बच्चों को किया जाएगा जागरूक
HMPV वायरस से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर स्कूली बच्चों से संपर्क करेगा और उन्हें वायरस से बचाव के बारे में जानकारी देगा.
वायरस से डरें नहीं, सावधान रहें
इसे लेकर पलामू सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. सिविल सर्जन ने बताया कि HMPV वायरस कोविड 19 की तरह ही है. लेकिन इसमें 14 वर्ष तक के बच्चे रिस्क जोन में हैं. उन्होंने कहा कि वायरस को लेकर लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इससे बचाव के लिए सावधान रहने की जरूरत है.
स्कूलों के शिक्षकों को दी जाएगी जानकारी
सिविल सर्जन ने बताया कि पलामू के सभी स्कूलों में अभियान चलाकर इससे बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह एक तरह से संकल्प के रूप में बच्चों के व्यवहार में लाया जाएगा. शुरुआत में स्कूल के शिक्षकों को इस विषय में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद स्कूल के शिक्षक बच्चों को जागरूक करेंगे.
पलामू में जांच की व्यवस्था पर्याप्तः सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पलामू में पर्याप्त जांच की व्यवस्था है. किट और आरटीपीसीआर के माध्यम से HMPV वायरस की जांच की जाएगी. सिविल सर्जन ने बताया कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने-छींकने से फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के छूने और संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख या नाक से संपर्क होने की स्थिति में यह फैलता है.
ये भी पढ़ें-