हजारीबाग: पुलिस ने केरेडारी में मिले इनपुट के आधार पर पहली बार अफीम कारोबार से जुड़े आपूर्तिकर्ता, खरीदार और मध्यस्थ को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी में कुल पांच लोग पकड़े गए हैं. इनके पास से एक लाख नगद, एक कार और मोटरसाइकिल जब्त किया गया. मौके से 700 ग्राम अफीम भी बरामद किया गया है.
जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि केरेडारी के रहने वाला बैजनाथ पूरी टीम में मध्यस्थ की भूमिका में है और वह उत्तर प्रदेश में अफीम मामले में जेल जा चुका है. जेल में ही बैजनाथ की दोस्ती उत्तर प्रदेश से आए तस्कर से हुई थी. बैजनाथ के बुलावे पर ही तस्कर हजारीबाग आए थे और अफीम खरीदने के दौरान पकड़े गए.
एएसपी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी धाना क्षेत्र के तरहेसा से मनातू जाने वाली सड़क में कुछ लोग मोटरसाइकिल से अवैध अफीम लेकर जाने वाले हैं. सूचना का सत्यापन करते हुए एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में उक्त सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया तो मोटरसाइकिल चालक भागने लगा. भागने के क्रम में मोटरसाइकिल चालक को पुलिस ने पकड़ लिया. जांच के दौरान डिक्की में 700 ग्राम अफीम और एक लाख रुपए नकद पाया गया. मोटरसाइकिल चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम बैजनाथ महतो बताया.
एएसपी अमित कुमार ने बताया कि जगेश्वर दोंगी चतरा से अफीम खरीदकर आ रहा था और उत्तर प्रदेश से आए दो व्यक्ति को देने जा रहा था. गिरफ्तार बैजनाथ ने बताया कि शाहजहापुर जेल जाने के क्रम में उन लोगों से मुलाकत हुई थी. उन्हीं लोगों को चौपारण में अफीम को उपलब्ध करा देना था. गिरफ्तार बैजनाथ से मोबाइल नंबर लेकर सत्यापन करने पर 3 व्यक्ति जो चौपारण में अफीम को लेने आ रहे थे, उन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अफीम तस्करों के नाम अतीक अली, मो अफनान और सनावर है. गिरफ्तार तीनों तस्कर जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- अफीम की खेती के खिलाफ बड़ा अभियान, ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर बीहड़ों में घूम रही पुलिस
हजारीबाग में 2 करोड़ की अफीम और 29 लाख कैश समेत तस्कर गिरफ्तार