ETV Bharat / state

तात्कालीन सदर SDO अशोक कुमार प्रकरण: कार्रवाई नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- जल्द हो गिरफ्तारी - SDO ASHOK KUMAR CASE

हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने का आरोप है. मामले में अन्नपूर्णा देवी ने गिरफ्तारी की मांग की है.

SDO ASHOK KUMAR CASE
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 23 hours ago

हजारीबाग: पत्नी को जलाकर मारने के आरोप झेल रहे हजारीबाग के तात्कालीन एसडीओ अशोक कुमार पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. एक आरोपी खुलेआम घूम रहा है. न्याय सभी के लिए समान होना चाहिए. अन्नपूर्णा देवी ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी हत्याकांड पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो न्याय सबके लिए समान होना चाहिए. अन्नपूर्णा देवी ने इस दौरान राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार को इस पर संज्ञान लेकर गिरफ्तार करवाना चाहिए. अन्नपूर्णा देवी ने यह भी कहा कि वे राज्य के अधिकारी हैं, कार्रवाई भी राज्य सरकार को करनी चाहिए. इस सरकार में किसी को भी न्याय नहीं मिल सकता है. राज्य सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है.

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि कानून सभी के लिए समान होना चाहिए. हजारीबाग के कटकमसांडी में पिछले दिनों एक परिवार के ऊपर इसी तरह का आरोप लगा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन एक पदाधिकारी के ऊपर जब आरोप लगता है तो उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है, यह दुखद है. उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से जवाब मांगा है कि आखिर क्यों नहीं कार्रवाई हो रही है इसका भी खुलासा होना चाहिए.

हजारीबाग में 26 दिसंबर को दिल दहलाने वाली घटना घटी थी. सदर के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार के ऊपर उनकी पत्नी अनीता देवी को जिंदा जलाकर मारने का गंभीर आरोप लगा था. उनके साले राजू कुमार ने लोहसिंघना थाने में आवेदन दर्ज कराया था. अध जली स्थिति में अनीता देवी को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. बोकारो से भी उन्हें रांची रेफर कर दिया गया जहां तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत हो गई थी.

इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार, उनके पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार एवं छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

क्या हजारीबाग SDO ने पत्नी को जिंदा जलाया? मायके वालों का आरोप, थाने का किया घेराव

हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी की इलाज के दौरान मौत, एसडीओ पर जिंदा जलाने का है आरोप

हजारीबाग: पत्नी को जलाकर मारने के आरोप झेल रहे हजारीबाग के तात्कालीन एसडीओ अशोक कुमार पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. एक आरोपी खुलेआम घूम रहा है. न्याय सभी के लिए समान होना चाहिए. अन्नपूर्णा देवी ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी हत्याकांड पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो न्याय सबके लिए समान होना चाहिए. अन्नपूर्णा देवी ने इस दौरान राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार को इस पर संज्ञान लेकर गिरफ्तार करवाना चाहिए. अन्नपूर्णा देवी ने यह भी कहा कि वे राज्य के अधिकारी हैं, कार्रवाई भी राज्य सरकार को करनी चाहिए. इस सरकार में किसी को भी न्याय नहीं मिल सकता है. राज्य सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है.

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि कानून सभी के लिए समान होना चाहिए. हजारीबाग के कटकमसांडी में पिछले दिनों एक परिवार के ऊपर इसी तरह का आरोप लगा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन एक पदाधिकारी के ऊपर जब आरोप लगता है तो उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है, यह दुखद है. उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से जवाब मांगा है कि आखिर क्यों नहीं कार्रवाई हो रही है इसका भी खुलासा होना चाहिए.

हजारीबाग में 26 दिसंबर को दिल दहलाने वाली घटना घटी थी. सदर के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार के ऊपर उनकी पत्नी अनीता देवी को जिंदा जलाकर मारने का गंभीर आरोप लगा था. उनके साले राजू कुमार ने लोहसिंघना थाने में आवेदन दर्ज कराया था. अध जली स्थिति में अनीता देवी को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. बोकारो से भी उन्हें रांची रेफर कर दिया गया जहां तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत हो गई थी.

इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार, उनके पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार एवं छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

क्या हजारीबाग SDO ने पत्नी को जिंदा जलाया? मायके वालों का आरोप, थाने का किया घेराव

हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी की इलाज के दौरान मौत, एसडीओ पर जिंदा जलाने का है आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.