रांची: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई जानकारी दी.
अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से यह निर्णय लिया गया है, कि 21 जनवरी को आरजेडी एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी इस बिल का जैसे बिहार में राज्यव्यापी विरोध किया था, उसी तरह झारखंड में भी विरोध प्रदर्शन करेगी. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 9 जनवरी को चतरा विधायक सह मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित सभी सातों विधानसभा के प्रत्याशियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड विधानसभा चुनाव में हार को लेकर आरजेडी की समीक्षा बैठक, पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बन रही रणनीति
वहीं झारखंड में 7 में से 6 सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए अभय कुमार सिंह ने कहा कि अगर जीत का श्रेय और खुशी प्रदेश अध्यक्ष का होता है, तो हार का भी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष का ही है, जो मैं स्वीकार करता हूं और निश्चित रूप से आगे पार्टी को झारखंड में मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे.