रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव स्मिता लाकड़ा ने कहा कि झारखंड में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन की जीत निश्चित है, इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ताओं को बिहार चुनाव और झारखंड उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकने का दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के लालू प्रसाद यादव के परिवार के विषय में दिए अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है.
स्मिता लाकड़ा ने कहा कि झारखंड से लेकर दिल्ली तक बीजेपी के नेताओं ने मानसिक संतुलन खो दिया है, बीजेपी नेताओं ओछी बयानबाजी कर रहे हैं, बीजेपी को अपनी उपलब्धियों पर इतना भरोसा है तो जनता के सामने गिनाएं, जनता सब कुछ जानती है की उनके शासनकाल में कितना विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार चल रही है, राज्य के 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है, इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने बेरमो और दुमका दोनों सीटों पर सभी कार्यकर्ता और जिला अध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने बोकारो, धनबाद, रामगढ़, हजारीबाग और गिरिडीह के जिला अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारियों को बेरमो में चुनाव प्रचार का निर्देश दिया है, वहीं देवघर, साहिबगंज, जामताड़ा, पाकुड़ और गोंडा के जिला अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारियों को दुमका विधानसभा में चुनाव प्रचार को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें:- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रघुवर दास का बिगड़ा मानसिक संतुलन: राजेश ठाकुर
वहीं प्रदेश प्रवक्ता स्मिता लाकड़ा ने बीजपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी को अपनी उपलब्धियों पर इतना घमंड है, तो वह जनता के सामने जाएं, जनता सब कुछ जानती है, आने वाले समय में निश्चित तौर पर बिहार में तेजस्वी की सरकार बन रही है और बिहार की जनता तय करेगी किसने कितना विकास किया है.