ETV Bharat / state

जीत से उत्साहित RJD ने NDA पर कसा तंज, कहा- 'चार दल मिलकर भी नहीं हरा सके' - etv bihar

बोचहां उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के अमर पासवान की जीत (Amar Paswan of Rashtriya Janata Dal wins) हुई है. अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36658 वोटों से मात दी है. अमर पासवान ने इसे जनता की जीत बताया है. जीत से उत्साहित राजद ने ट्वीट कर एनडीए पर तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर..

rjd-attacks-bihar-nda-after-victory-in-bochaha-by-election-result
rjd-attacks-bihar-nda-after-victory-in-bochaha-by-election-result
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:14 PM IST

पटना: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election Result ) में आरजेडी ने शानदार जीत दर्ज हासिल की है. राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 25 राउंड की मतगणना में अमर पासवान को 82547, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45889, वीआईपी की गीता कुमारी को 29276, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1336 और नोटा को 2966 वोट मिले हैं. आरजेडी और बीजेपी के बीच 36658 वोटों का अंतर है. अमर पासवान ने इसे पूरी तरह से जनता की जीत बताया है. वहीं तेजस्वी का कहना है कि जनती ने डबल इंजन की सरकार को हरा दिया है.

जीत से RJD उत्साहित: अपनी जीत से उत्साहित राजद ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि ''राजद ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में चार दलों भाजपा, जेडीयू, रालोजपा(पारस), हम(माँझी) के गठबंधन प्रत्याशी BJP की बेबी कुमारी को 36653 वोटों के भारी अंतर से चुनाव हराया. मुकेश सहनी के उम्मीदवार और भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट जोड़ भी दें तो राजद ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.''

  • राजद ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में चार दलों भाजपा,जेडीयू, रालोजपा(पारस), हम( माँझी) के गठबंधन प्रत्याशी BJP की बेबी कुमारी को 36653 वोटों के भारी अंतर से चुनाव हराया। मुकेश सहनी के उम्मीदवार और भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट जोड़ भी दें तो राजद ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। pic.twitter.com/ouLnitiwEW

    — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेजस्वी के A TO Z वाले बयान पर मुहर: जीत के बाद राजद प्रवक्ता बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ है और A TO Z पर मुहर लग गई है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इस उपचुनाव में बिहार की जनता ने ये दिखा दिया है कि लालटेन की रोशनी फैलेगी. जनता इन पार्टियों के झांसे में नहीं आने वाली है. जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है. इस जीत के साथ ही तेजस्वी यादव के एटूजेड पर और मुहर लग गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में इतने घोटाले हुए हैं. इन सारी बातों को जनता ने देखा और समझा.

मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली: बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र (Bochaha Assembly Constituency) के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election Result ) में आरजेडी ने शानदार जीत दर्ज हासिल की है. राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 25 राउंड की मतगणना में अमर पासवान को 82547, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45889, वीआईपी की गीता कुमारी को 29276, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1336 और नोटा को 2966 वोट मिले हैं. आरजेडी और बीजेपी के बीच 36658 वोटों का अंतर है. अमर पासवान ने इसे पूरी तरह से जनता की जीत बताया है. वहीं तेजस्वी का कहना है कि जनती ने डबल इंजन की सरकार को हरा दिया है.

जीत से RJD उत्साहित: अपनी जीत से उत्साहित राजद ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि ''राजद ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में चार दलों भाजपा, जेडीयू, रालोजपा(पारस), हम(माँझी) के गठबंधन प्रत्याशी BJP की बेबी कुमारी को 36653 वोटों के भारी अंतर से चुनाव हराया. मुकेश सहनी के उम्मीदवार और भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट जोड़ भी दें तो राजद ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.''

  • राजद ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में चार दलों भाजपा,जेडीयू, रालोजपा(पारस), हम( माँझी) के गठबंधन प्रत्याशी BJP की बेबी कुमारी को 36653 वोटों के भारी अंतर से चुनाव हराया। मुकेश सहनी के उम्मीदवार और भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट जोड़ भी दें तो राजद ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। pic.twitter.com/ouLnitiwEW

    — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेजस्वी के A TO Z वाले बयान पर मुहर: जीत के बाद राजद प्रवक्ता बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ है और A TO Z पर मुहर लग गई है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इस उपचुनाव में बिहार की जनता ने ये दिखा दिया है कि लालटेन की रोशनी फैलेगी. जनता इन पार्टियों के झांसे में नहीं आने वाली है. जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है. इस जीत के साथ ही तेजस्वी यादव के एटूजेड पर और मुहर लग गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में इतने घोटाले हुए हैं. इन सारी बातों को जनता ने देखा और समझा.

मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली: बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र (Bochaha Assembly Constituency) के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.