ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022: बादशाह पर बेगम भारी, शौहर को 36 वोटों से हराकर वार्ड सदस्य बनी बीवी - पिठोरिया पंचायत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान रांची में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में शौहर और बीवी का मुकाबला चर्चा में रहा. दोनों दूसरे चरण के मतदान के रिजल्ट (Result of Second Phase Voting) को लेकर उत्साहित थे. रिजल्ट आया तो बीवी ने जीत हासिल की और शौहर को मायूसी मिली.

Panchayat election in Ranchi
Panchayat election in Ranchi
author img

By

Published : May 24, 2022, 2:20 PM IST

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के तहत रांची में दूसरे चरण के मतदान का परिणाम घोषित किया जा रहा है. चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा चर्चित प्रत्याशियों में शौहर और बीवी का आमने सामने का मुकाबला रहा है. इस मुकाबले में दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे और जब रिजल्ट आया तो बीवी ने बाजी मार ली.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग, महिला मतदाताओं में उत्साह

शौहर को 34 वोटों से हराया: दरअसल, रांची की पिठोरिया पंचायत के वार्ड नंबर 3 में वार्ड पार्षद के दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. दो बार की वार्ड पार्षद रशीदा खातून के सामने कोई और नहीं उनके ही पति हाफिज अंसारी ही चुनाव मैदान में थे. दोनों में से कोई बैठने को तैयार नहीं हुए. अपनी-अपनी जीत के लिए दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. वोटरों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, मतगणना के दौरान दोनों अपनी जीत को लेकर उत्साहित थे. मगर जब रिजल्ट आया तो रशीदा खातून को 155 और हफिज अंसारी को 119 वोट मिले, यानी शौहर को बीवी ने 36 वोटों से हरा दिया.


10 साल से वार्ड सदस्य हैं रशीदा खातून: पत्नी से हार जाने के बाद पति हफिज अंसारी के चेहरे पर मायूसी नजर आई. जब उनसे कहा गया जीत आखिरकार घर की ही हुई है तो हाफिज ने कहा कि 119 वोटर जिन्होंने उन्हें वोट किया है आखिर वह भी तो हार गए. बताते चलें कि रशीदा खातून को गैस चूल्हा और पति हफीज अंसारी को गिलास चुनाव चिन्ह मिला था. रशीदा खातून बीते 10 साल से वार्ड सदस्य के पद पर हैं और इस बार भी रशीदा खातून ने जीत दर्ज कर ली.

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के तहत रांची में दूसरे चरण के मतदान का परिणाम घोषित किया जा रहा है. चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा चर्चित प्रत्याशियों में शौहर और बीवी का आमने सामने का मुकाबला रहा है. इस मुकाबले में दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे और जब रिजल्ट आया तो बीवी ने बाजी मार ली.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग, महिला मतदाताओं में उत्साह

शौहर को 34 वोटों से हराया: दरअसल, रांची की पिठोरिया पंचायत के वार्ड नंबर 3 में वार्ड पार्षद के दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. दो बार की वार्ड पार्षद रशीदा खातून के सामने कोई और नहीं उनके ही पति हाफिज अंसारी ही चुनाव मैदान में थे. दोनों में से कोई बैठने को तैयार नहीं हुए. अपनी-अपनी जीत के लिए दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. वोटरों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, मतगणना के दौरान दोनों अपनी जीत को लेकर उत्साहित थे. मगर जब रिजल्ट आया तो रशीदा खातून को 155 और हफिज अंसारी को 119 वोट मिले, यानी शौहर को बीवी ने 36 वोटों से हरा दिया.


10 साल से वार्ड सदस्य हैं रशीदा खातून: पत्नी से हार जाने के बाद पति हफिज अंसारी के चेहरे पर मायूसी नजर आई. जब उनसे कहा गया जीत आखिरकार घर की ही हुई है तो हाफिज ने कहा कि 119 वोटर जिन्होंने उन्हें वोट किया है आखिर वह भी तो हार गए. बताते चलें कि रशीदा खातून को गैस चूल्हा और पति हफीज अंसारी को गिलास चुनाव चिन्ह मिला था. रशीदा खातून बीते 10 साल से वार्ड सदस्य के पद पर हैं और इस बार भी रशीदा खातून ने जीत दर्ज कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.