ETV Bharat / state

अब तक पटरी पर नहीं लौटा रेस्त्रां और होटल व्यवसाय, आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं स्ट्रीट फूड वेंडर्स

कोरोना संक्रमण काल में रेस्त्रां, होटल और स्ट्रीट फूड वेंडर्स व्यवसाय पहले की तरह अब तक पटरी पर नहीं लौटी है. अनलॉक की प्रक्रिया तो शुरू हुई लेकिन व्यवसाय वैसी तेजी नहीं आई जितनी की उम्मीद थी. इससे आज इस व्यवसाय से जुड़े लोग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं.

restaurants-hotels-and-street-food-vendors-are-facing-financial-crisis-in-ranchi
मंदा हुआ रेस्त्रां और होटल व्यवसाय
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:14 AM IST

रांचीः शहर का होटल व्यवसाय अब तक कोरोना संक्रमण काल से पार नहीं पा सका है. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू तो हुई लेकिन इनके व्यवसाय में तेजी अब तक नहीं आई. शुरुआती दौर में जब गाइडलाइन के तहत इस व्यवसाय को खोलने की अनुमति दी गई थी. उस दौरान महज 20 से 30% तक व्यवसाय हो पा रहा था. वहीं अब व्यवसाय में थोड़ा इजाफा हुआ है और 50% तक व्यवसाय हो पा रहा है. हालांकि लोग अभी भी होटल, रेस्त्रां जाने से कतरा रहे हैं और स्ट्रीट फूड से भी दूरी बना रहे हैं.

देखें पूरी खबर
गाइडलाइंस का हो रहा पालन

हालांकि रेस्त्रां, होटल और स्ट्रीट फूड वेंडर्स लोगों में विश्वास दिलाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं कि उनके सभी प्रोडक्ट को कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत लोगों के बीच रखा जा रहा है. इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी गाइडलाइन का भी पालन करने का प्रयास जारी है. चाहे वह रेस्त्रां में खाना बनाने वाले लोग हों या लोगों को खाना परोसने वाले, सभी मास्क, ग्लब्स समेत अन्य गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार गाइडलाइन के तहत सेनेटाइजेशन, तापमान जांचने समेत अन्य गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. यहां तक कि रेस्टोरेंट में भीड़ कम हो, इसलिए टेबल भी कम कर दिए गए हैं.

स्ट्रीट फूड वेंडर्स का धंधा हुआ मंदा

वहीं स्ट्रीट फूड वेंडर्स की कोरोना वायरस ने कमर तोड़ दी है और अब तक वह संक्रमण काल से उतपन्न आर्थिक संकट से बाहर नहीं निकल पाए हैं. लिहाजा उनका व्यवसाय पहले की तरह चल सके इससे वह कोसों दूर है.

इसे भी पढ़ें- रांची: बदहाल है शहर के सारे पार्क, संचालन नहीं होने से स्थिति हुई जर्जर


सफाई को लेकर ग्राहक संतुष्ट

हालांकि होटल, रेस्त्रां में खाना खाने वाले कस्टमर कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए इंतजाम की सराहना कर रहे हैं. फिर भी कस्टमर पहले की तरह नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से रेस्त्रां, होटल और स्ट्रीट फूड व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है.

बहरहाल रेस्त्रां, होटल और स्ट्रीट फूड वेंडर्स को उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में उनके व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी. हालांकि वर्तमान में पहले की तरह रौनक नहीं लौटी है. जिससे स्ट्रीट फूड वेंडर्स को सबसे ज्यादा मुसीबत उठानी पड़ रही है. वहीं रेस्त्रां और होटल को होम डिलीवरी से कुछ हद तक राहत मिल रही है.

रांचीः शहर का होटल व्यवसाय अब तक कोरोना संक्रमण काल से पार नहीं पा सका है. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू तो हुई लेकिन इनके व्यवसाय में तेजी अब तक नहीं आई. शुरुआती दौर में जब गाइडलाइन के तहत इस व्यवसाय को खोलने की अनुमति दी गई थी. उस दौरान महज 20 से 30% तक व्यवसाय हो पा रहा था. वहीं अब व्यवसाय में थोड़ा इजाफा हुआ है और 50% तक व्यवसाय हो पा रहा है. हालांकि लोग अभी भी होटल, रेस्त्रां जाने से कतरा रहे हैं और स्ट्रीट फूड से भी दूरी बना रहे हैं.

देखें पूरी खबर
गाइडलाइंस का हो रहा पालन

हालांकि रेस्त्रां, होटल और स्ट्रीट फूड वेंडर्स लोगों में विश्वास दिलाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं कि उनके सभी प्रोडक्ट को कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत लोगों के बीच रखा जा रहा है. इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी गाइडलाइन का भी पालन करने का प्रयास जारी है. चाहे वह रेस्त्रां में खाना बनाने वाले लोग हों या लोगों को खाना परोसने वाले, सभी मास्क, ग्लब्स समेत अन्य गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार गाइडलाइन के तहत सेनेटाइजेशन, तापमान जांचने समेत अन्य गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. यहां तक कि रेस्टोरेंट में भीड़ कम हो, इसलिए टेबल भी कम कर दिए गए हैं.

स्ट्रीट फूड वेंडर्स का धंधा हुआ मंदा

वहीं स्ट्रीट फूड वेंडर्स की कोरोना वायरस ने कमर तोड़ दी है और अब तक वह संक्रमण काल से उतपन्न आर्थिक संकट से बाहर नहीं निकल पाए हैं. लिहाजा उनका व्यवसाय पहले की तरह चल सके इससे वह कोसों दूर है.

इसे भी पढ़ें- रांची: बदहाल है शहर के सारे पार्क, संचालन नहीं होने से स्थिति हुई जर्जर


सफाई को लेकर ग्राहक संतुष्ट

हालांकि होटल, रेस्त्रां में खाना खाने वाले कस्टमर कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए इंतजाम की सराहना कर रहे हैं. फिर भी कस्टमर पहले की तरह नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से रेस्त्रां, होटल और स्ट्रीट फूड व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है.

बहरहाल रेस्त्रां, होटल और स्ट्रीट फूड वेंडर्स को उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में उनके व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी. हालांकि वर्तमान में पहले की तरह रौनक नहीं लौटी है. जिससे स्ट्रीट फूड वेंडर्स को सबसे ज्यादा मुसीबत उठानी पड़ रही है. वहीं रेस्त्रां और होटल को होम डिलीवरी से कुछ हद तक राहत मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.