रांची: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के 6 महीने बाद सिटी बस परिचालन सेवा सोमवार से शुरू हो गई है. नगर आयुक्त के निर्देश पर सिटी बसों के परिचालन शुरू कर दिया गया है. इसके तहत पहले की तरह जिन रूटों पर बसें चलती थी. उसमें बस चलनी शुरू हो गई है.
सिटी बस चलने से राहत
बस संचालकों का मानना है कि सिटी बस चलने से बड़ी राहत मिली है क्योंकि लॉकडाउन में 6 महीने से बस संचालन करने वाले ड्राइवर, खलासी, कंडक्टर सभी बेकार बैठे थे और दाने-दाने को मोहताज हो गए थे. ऐसे में अब बस परिचालन से उन्हें फिर से रोजगार मिला है. इसके साथ ही ज्यादा भाड़ा देकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सिटी बस चलने से राहत मिली है. यात्रियों का भी कहना है कि पहले जहां थोड़ी दूर की यात्रा के लिए 30 से 40 रुपये चुकाने पड़ते थे. अब महज 10 रुपये में सिटी बस के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के बीच दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, हो रही तैयारी
सैनिटाइजेशन किए जाने का निर्देश
सिटी बस में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है. साथ ही बस में उपलब्ध सीटों की आधी सीटों पर यात्रियों को बैठाया जा रहा है. इसके साथ ही कचहरी चौक से राजेंद्र चौक तक पहले 5 रुपये भाड़ा लिया जाता था. लेकिन आधी सीट किए जाने के बाद 10 रुपये भाड़ा लिया जा रहा है. इसके अलावा बस के फेरे के दौरान सैनिटाइजेशन भी किए जाने का निर्देश है.