रांची: सूबे में मानसून के सक्रिय होने के बाद से राज्य में छिटपुट बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि अगले 3 दिनों में झारखंड के दक्षिणी हिस्से और मध्य झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है.
एसडी कोटाल ने बताया कि राजधानी रांची सहित जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, सिमडेगा, लोहरदगा और गुमला में 64 मिली मीटर से 115 मिली मीटर तक की बारिश हो सकती है. जबकि दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो और धनबाद में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की भी आशंका जताई है. इसे लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट भी किया है.