ETV Bharat / bharat

हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, एआरएम ने कहा- होगी कड़ी कार्रवाई - STONE PELTING CASE ON TRAIN

हावड़ा से टाटानगर आने वाली स्टील एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई है. एआरएम ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

STONE PELTING CASE ON TRAIN
हावड़ा से टाटानगर आने वाली स्टील एक्सप्रेस पर पथराव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2025, 2:40 PM IST

जमशेदपुर: हावड़ा से टाटानगर आने वाली स्टील एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुए है. इससे रेल प्रशासन सकते में है. टाटानगर रेल के एआरएम ने बताया कि पथराव की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेल प्रशासन इस घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोमवार की रात हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस पर अज्ञात बदमाशों ने राखा माइन्स स्टेशन से पहले पथराव किया. इस घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.

घटना की जानकारी देते एआरएम (Etv Bharat)

आपको बता दें, बदमाशों द्वारा हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस के कोच नंबर D-4 की खिड़की पर अचानक पथराव होने लगा, जिससे खिड़की का ग्लास क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए. ट्रेन के कोच नंबर D 4 की सीट संख्या 55, 56 और 57 की सामने की खिड़की की कांच पत्थर से क्षतिग्रस्त होकर अंदर बिखर गई.

इधर ट्रेन, राखा माइंस स्टेशन पहुंची, थोड़ी देर रूकने के बाद टाटानगर के लिए रवाना हुई. हाल के दिनों में वंदे भारत ट्रेन पर भी पथराव हुआ था और इस तरह की घटना के बाद रेल प्रशासन सकते में है.

हालांकि इस घटना के संदर्भ मे आरपीएफ या जीआरपी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. टाटानगर रेलवे के एआरएम अभिषेक सिंघल ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई है. इस मामले मे आरपीएफ कारवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बड़ा अपराध है. इस घटना में जो भी शामिल होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ये तो शर्मनाक है!160 की स्पीड से दौड़ रही वंदे भारत पर फिर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे, यात्री सहमे

'देश की शान' वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, जानें कब-कब टूटे कोच के शीशे - Stone Pelting on Vande Bharat Train

जमशेदपुर: हावड़ा से टाटानगर आने वाली स्टील एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुए है. इससे रेल प्रशासन सकते में है. टाटानगर रेल के एआरएम ने बताया कि पथराव की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेल प्रशासन इस घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोमवार की रात हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस पर अज्ञात बदमाशों ने राखा माइन्स स्टेशन से पहले पथराव किया. इस घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.

घटना की जानकारी देते एआरएम (Etv Bharat)

आपको बता दें, बदमाशों द्वारा हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस के कोच नंबर D-4 की खिड़की पर अचानक पथराव होने लगा, जिससे खिड़की का ग्लास क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए. ट्रेन के कोच नंबर D 4 की सीट संख्या 55, 56 और 57 की सामने की खिड़की की कांच पत्थर से क्षतिग्रस्त होकर अंदर बिखर गई.

इधर ट्रेन, राखा माइंस स्टेशन पहुंची, थोड़ी देर रूकने के बाद टाटानगर के लिए रवाना हुई. हाल के दिनों में वंदे भारत ट्रेन पर भी पथराव हुआ था और इस तरह की घटना के बाद रेल प्रशासन सकते में है.

हालांकि इस घटना के संदर्भ मे आरपीएफ या जीआरपी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. टाटानगर रेलवे के एआरएम अभिषेक सिंघल ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई है. इस मामले मे आरपीएफ कारवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बड़ा अपराध है. इस घटना में जो भी शामिल होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ये तो शर्मनाक है!160 की स्पीड से दौड़ रही वंदे भारत पर फिर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे, यात्री सहमे

'देश की शान' वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, जानें कब-कब टूटे कोच के शीशे - Stone Pelting on Vande Bharat Train

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.