गढ़वा: शहर के रंका मोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में लोग लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं. आज सुबह एक महिला से 25 हजार रुपए ठगी कर ली गई है. इस एटीएम पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते भोली भाली ग्रामीण महिलाएं ठगी का शिकार हो रही हैं. इस पर बैंक का कहना है कि एटीएम की जिम्मेवारी हमारी नहीं है.
बताया जा रहा है कि महिला पैसा निकालने के लिए पीएनबी के एटीएम पहुंची थी. इसी बीच एक युवक भी एटीएम में पहुंचा और महिला से बोला कि आप एटीएम कार्ड उल्टा लगा रही हैं. महिला नहीं समझ पाई कि वह ठग है. महिला ने उस व्यक्ति पर विश्वास कर उससे मदद ले ली. इस दौरान व्यक्ति ने मदद करने के नाम पर महिला का एटीएम लेकर 25 हजार रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया. इसके बाद महिला को यह कहकर एटीएम कार्ड लौटा दिया कि आपके खाते में पैसा नहीं है और मौके से फरार हो गया.
जांच के लिए पुलिस पहुंची बैंक
महिला को इसकी जानकारी तब लगी जब उसके खाते से 25 हजार निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया. जानकारी मिलते ही महिला रोती बिलखती सदर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
महिला ने बताया कि वह समूह से लोन ली थी, जिसका पैसा चुकाने के लिए वह पीएनबी के एटीएम से पैसा निकालने आई थी. इसी बीच एक अंजान व्यक्ति ने मेरे एटीएम कार्ड को लेकर तीन बार मशीन में स्वैप किया और कहा कि आपके खाते में पैसा नहीं है. जब चेक किया तो पता चला कि मेरे खाते से 25,000 रुपए निकल चुके हैं. इसके बाद हमने मामले की सूचना पुलिस थाने में दी.
एटीएम हमारी जिम्मेवारी नहीं हैः ब्रांच मैनेजर
पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कहा कि एटीएम में सुरक्षा देना हमारी जिम्मेवारी नहीं है. जबकि गढ़वा में कई बैंक के अलग-अलग एटीएम हैं, जिसमें गार्ड को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: गढ़वा में चालान कटवाने को लेकर लगी लंबी लाइन, बीजेपी ने कहा-आम जनता का हो रहा दोहन
कोटा में तैयारी कर रहे छात्र का शव पलामू में रेलवे ट्रैक पर मिला, जांच में जुटी पुलिस