रांची: झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने वाले हैं. झारखंड सरकार की वर्षगांठ पर हेमंत सरकार ने मंत्रियों को नई चमचमाती फार्च्यूनर कार देने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने इसके लिए 3 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है.
इसी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार को कठघरे में खड़ा किया है और कहा कि एक तरफ सरकार पैसे की कमी का रोना रोती है और दूसरी तरफ जनता की गाढ़ी कमाई मंत्रियों की गाड़ी पर खर्च कर रही है. वहीं सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने सफाई दी है कि यह पिछली सरकार का फैसला था.
ये भी पढ़ें-सियासत में राफिया नाज का 'योग', झारखंड में फैलाएंगी 'बीजेपी का प्रकाश'
बता दें कि झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मंत्रियों को नई फार्च्यूनर कार खरने की योजना बनाई गई है. इसके लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इसके लिए मॉडल तय किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. नई गाड़ी खरीद करने के लिए मंत्रियों से पसंद भी पूछी गई है.
मंत्रिमंडल समन्वय विभाग की ओर से खरीद के लिए की जा रही तैयारी के अनुसार मंत्रियों के लिए 11 गाड़ियां खरीदी जाएंगी. इससे पहले मुख्यमंत्री के लिए बीएमडब्ल्यू की खरीद की गई थी. गाड़ी खरीद से पहले सरकार ने मंत्रियों के लिए रांची स्मार्ट सिटी में आवास बनाने का निर्णय भी लिया था. इसी पर अब झारखंड में राजनीति हो रही है.
कौशल विकास केंद्र चाहिए और कार खरीद रहेः दीपक प्रकाश
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंत्रियों के लिए फार्च्यूनर खरीद के फैसले पर तंज किया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार पैसे न होने का रोना रोती है, दूसरी तरफ जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मंत्रियों की चमचमाती गाड़ी पर खर्च कर रही है. यह पब्लिक मनी की लूट है.
दीपक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी में कौशल विकास केन्द्र के बजाय मंत्रियों के आवास बनवाने पर भी नाराजगी जताई. दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार दिशाहीन है, जनता की सेवा से दूर अपनी सुविधा बढ़ाने में लगी हुई है.
बीजेपी के पेट में दर्द क्योंः शमशेर आलम
इधर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का बयान आने के बाद सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा कि मंत्रियों के लिए गाड़ी खरीदने का फैसला पिछली बीजेपी सरकार का है.
शमशेर आलम ने कहा कि मंत्रियों की गाड़ियां पुरानी हो चुकी हैं और नई गाड़ी खरीदना अनुचित नहीं है. इसको लेकर बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. शमशेर आलम ने कहा कि सरकार बेहतरीन ढंग से काम कर रही है और इसको लेकर बीजेपी को कोई शंका नहीं करनी चाहिए.