ETV Bharat / state

रांचीः सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने जुटाए आरोपियों के खिलाफ सबूत, चार्जशीट भी तैयार - रांची में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म

रांची में बीते 26 नवंबर को छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस शुक्रवार को चार्जशीट सौंपेगी. पुलिस को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की रिपोर्ट मिली है जिसमें चार लोगों के सिमेन होने के सबूत मिले हैं. आठ आरोपितों ने प्रत्यक्ष तौर पर सहयोग किया था.

रांचीः सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने जुटाए आरोपियो के खिलाफ सबूत, चार्जशीट भी तैयार
गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 1:05 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 8:38 AM IST

रांचीः राजधानी में एक छात्रा से बीते 26 नवंबर की शाम अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में शुक्रवार को पुलिस चार्जशीट सौंपेगी. पुलिस को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट मिली है. इस रिपोर्ट में चार के सिमेन होने के सबूत मिले हैं. बाकि आठ आरोपितों ने प्रत्यक्ष तौर पर सहयोग किया था.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने BJP के साथ-साथ मीडिया पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस और हेमंत क्यूं नहीं दिखते!

इस रिपोर्ट के आधार पर केस के अनुसंधानकर्ता डीएसपी मुख्यालय वन के डीएसपी नीरज कुमार कोर्ट को चार्जशीट सौपेंगे. इसके बाद स्पीडी ट्रायल कर दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी. पुलिस और एफएसएल सूत्र बताते हैं कि फॉरेंसिक जांच में चार पुरुषों के वाई क्रोमोजोन के कण मिले हैं. पुलिस ने सारे सुबूत इकठ्ठे करते हुए सारे अनुसंधान पूरे कर लिए हैं. सभी गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं. एक दिसंबर को ही पुलिस ने पीड़िता का टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड और 164 का बयान करा दिया था.

Intro:रांची के एक लॉ कॉलेज छात्रा से बीते 26 नवंबर की शाम कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित संग्रामपुर बस स्टैंड से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में शुक्रवार को पुलिस चार्जशीट सौंपेगी। पुलिस को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट मिली है। इस रिपोर्ट में चार के सिमेन होने के सुबूत मिले हैं। बाकि आठ आरोपितों ने प्रत्यक्ष तौर पर सहयोग किया था। इस रिपोर्ट के आधार पर केस के अनुसंधानकर्ता डीएसपी मुख्यालय वन के डीएसपी नीरज कुमार कोर्ट को चार्जशीट सौपेंगे। इसके बाद स्पीडी ट्रायल कर दुष्कर्म के आरोपियो को सजा दिलाया जाएगा।

जमा किये गए है पुख्ता सबूत
पुलिस और एफएसएल सूत्र बताते हैं कि वेजाइनल स्वाब और जब्त किए गए अंडर गारमेंट की फॉरेंसिक जांच में चार पुरुषों का वाई क्रोमोजोन (सिमेन) के कण मिले हैं। बता दें कि पुलिस ने सारे सुबूत इक_े करते हुए पुलिस ने सारे अनुसंधान पूरे कर लिए हैं। सभी गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। एक दिसंबर को ही पुलिस ने पीडि़ता द्वारा टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड (टीआइपी) व 164 का बयान करा दिया था। 


संग्रामपुर बस स्टैंड से अगवा कर किया था दुष्कर्म : 

लॉ की छात्रा बीते 26 नवंबर की शाम ङ्क्षरग रोड संग्रामपुर बस स्टैंड के पास अपने दोस्त के साथ बैठी थी। उसी दौरान वहां कार और बाइक से पहुंचे अपराधी जबरन अगवा कर संग्रामपुर स्थित एक ईट भ_े में ले गए थे। जहां 12 आरोपितों ने मिलकर दुष्कर्म किया था। घटना के दूसरे दिन 27 नवंबर को पीडि़ता कांके थाना पहुंची थी। इसके बाद सभी आरोपितों को पूरी रात छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे दिन सभी जेल भेजे गए थे। इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7.62 एमएम बोर की दो गोलियां, प्वाइंट 315 बोर की एक गोली, घटना में इस्तेमाल की गई कार (जेएच-01एडी-6128), पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच-01-डीक्यू-8951) आठ मोबाइल और पीडि़ता का छीना गया मोबाइल बरामद किया गया था। 


इनके खिलाफ होगी चार्जशीट : 

कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी सुनील मुंडा, कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, अमन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव और ऋषि उरांव शामिल है। इनमें सुनील मुंडा के पास से ही हथियार और छात्रा का मोबाइल बरामद किया गया था। इस वजह से वह अलग से दर्ज किए गए आम्र्स एक्ट के मामले का आरोपित है। 

फाइल फोटो - गिरफ्तार 12 आरोपी
कांके थानाBody:1Conclusion:2
Last Updated : Dec 13, 2019, 8:38 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.