ETV Bharat / state

बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि की धूम: फाल्गुन माह में गूंजा बोल बम का नारा, पट खुलते ही भक्तों की उमड़ी भीड़ - BABA BAIDYANATH

बाबानगरी में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां पहुंचे लोग महादेव के दर्शन के लिए आतुर नजर आ रहे हैं.

devotees-crowd-in-deoghar-baidyanath-temple-on-mahashivratri
बाबाधाम में भक्तों की उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2025, 9:48 AM IST

Updated : Feb 26, 2025, 1:54 PM IST

देवघर: शिवरात्रि को लेकर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. अहले सुबह पट खुलते ही भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है.

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

शिवरात्रि के मौके पर पहुंचे भक्तों ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वे सभी पूजा करने पहुंचे हुए हैं. माना जाता है कि शिवरात्रि के मौके पर यदि कोई भी भक्त भगवान भोलेनाथ के द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग का स्पर्श करते हैं तो उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं, मंदिर में किए गए इंतजामों को लेकर भक्तों ने संतुष्टि दिखाई.

devotees-crowd-in-deoghar-baidyanath-temple-on-mahashivratri
मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ (ETV BHARAT)

अलग-अलग जिलों व क्षेत्रों से पूजा करने आए भक्तों ने कहा कि इस दिन पूरे झारखंड और बिहार के लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचते हैं, जिस कारण भीड़ निश्चित रूप से बढ़ जाती है. लेकिन जिस तरह से जिला प्रशासन के द्वारा इंतजाम किए गए हैं, वह काबिल ए तारीफ है.

महाशिवरात्रि के दिन पूर्ण होती है इच्छा: पंडा

मंदिर के पुजारी जयशंकर पंडा ने बताया कि आज के दिन झारखंड के लिए खास है. महाशिवरात्रि के दिन कोई ऐसा जिला नहीं होगा जहां से श्रद्धालु देवघर नहीं पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि आज के दिन जो भक्त मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ को याद करते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.

devotees-crowd-in-deoghar-baidyanath-temple-on-mahashivratri
महादेव पर जलाभिषेक के लिए लाइन में खड़े भक्त (ETV BHARAT)

पुरानी मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान भोलेनाथ के विवाह का दिन है. इसलिए सुबह से ही पूरे शहर के लोग विवाह की तैयारी में जुटे हुए हैं. शाम होते ही देवघर शहर के के.के एन स्टेडियम से शिव बारात निकाली जाएगी, जो मंदिर तक पहुंचेगी. इसके बाद मध्य रात्रि में शिव-पार्वती का विवाह होगा. शिव बारात में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कई गणमान्य भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: देवघर में शिव बारात में ड्रैगन बनेगा आकर्षण का केंद्र, सामाजिक कुरीतियों से जुड़ी झांकियां भी होंगी शामिल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजी बाबा नगरी, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा पूरा शहर

देवघर और दुमका में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों के हाथों में सुरक्षा की कमान

देवघर: शिवरात्रि को लेकर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. अहले सुबह पट खुलते ही भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है.

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

शिवरात्रि के मौके पर पहुंचे भक्तों ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वे सभी पूजा करने पहुंचे हुए हैं. माना जाता है कि शिवरात्रि के मौके पर यदि कोई भी भक्त भगवान भोलेनाथ के द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग का स्पर्श करते हैं तो उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं, मंदिर में किए गए इंतजामों को लेकर भक्तों ने संतुष्टि दिखाई.

devotees-crowd-in-deoghar-baidyanath-temple-on-mahashivratri
मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ (ETV BHARAT)

अलग-अलग जिलों व क्षेत्रों से पूजा करने आए भक्तों ने कहा कि इस दिन पूरे झारखंड और बिहार के लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचते हैं, जिस कारण भीड़ निश्चित रूप से बढ़ जाती है. लेकिन जिस तरह से जिला प्रशासन के द्वारा इंतजाम किए गए हैं, वह काबिल ए तारीफ है.

महाशिवरात्रि के दिन पूर्ण होती है इच्छा: पंडा

मंदिर के पुजारी जयशंकर पंडा ने बताया कि आज के दिन झारखंड के लिए खास है. महाशिवरात्रि के दिन कोई ऐसा जिला नहीं होगा जहां से श्रद्धालु देवघर नहीं पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि आज के दिन जो भक्त मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ को याद करते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.

devotees-crowd-in-deoghar-baidyanath-temple-on-mahashivratri
महादेव पर जलाभिषेक के लिए लाइन में खड़े भक्त (ETV BHARAT)

पुरानी मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान भोलेनाथ के विवाह का दिन है. इसलिए सुबह से ही पूरे शहर के लोग विवाह की तैयारी में जुटे हुए हैं. शाम होते ही देवघर शहर के के.के एन स्टेडियम से शिव बारात निकाली जाएगी, जो मंदिर तक पहुंचेगी. इसके बाद मध्य रात्रि में शिव-पार्वती का विवाह होगा. शिव बारात में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कई गणमान्य भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: देवघर में शिव बारात में ड्रैगन बनेगा आकर्षण का केंद्र, सामाजिक कुरीतियों से जुड़ी झांकियां भी होंगी शामिल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजी बाबा नगरी, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा पूरा शहर

देवघर और दुमका में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों के हाथों में सुरक्षा की कमान

Last Updated : Feb 26, 2025, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.