ETV Bharat / state

ई कल्याण पोर्टल पर अब यूनिक आईडी के जरिए मिलेगा लाभ! डुप्लीकेसी में कमी की उम्मीद - ETV Jharkhand

झारखंड के ई कल्याण पोर्टल को सरल बनाने की पहल की गई है. जिसके बाद अभ्यर्थी यूनिक आईडी के जरिए छात्रवृत्ति का लाभ ले पाएंगे. इसके अलावा पोर्टल में फॉर्म रिन्यूअल करने में सहूलियत होगी. साथ ही डुप्लीकेसी में कमी आने की उम्मीद भी की जा रही है.

e Kalyan portal in Jharkhand
e Kalyan portal in Jharkhand
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 5:20 PM IST

रांची: झारखंड कल्याण विभाग (Jharkhand Welfare Department) की ओर संचालित ई कल्याण पोर्टल (e-Kalyan portal) की व्यवस्था पर हमेशा ही सवाल खड़े किए जाते रहे हैं. अब इस व्यवस्था को सरल बनाया जा रहा है. इस व्यवस्था के तहत लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को सहूलियत देने के लिए विभाग की ओर से पहल की गई है.

इसे भी पढ़ें: मैट्रिक-इंटर सप्लीमेंट्री एग्जाम 2022 की तैयारी शुरू, पहली से सातवीं तक के बच्चे होंगे प्रमोट


यूनिक आईडी के जरिए ले पाएंगे लाभ: ई कल्याण पोर्टल के जरिए राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी छात्रवृत्ति का लाभ लेते हैं. पोर्टल में खामियों के कारण विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस परेशानी को दूर करने के लिए अब विभाग ने एक योजना तैयार की है. जानकारी के मुताबिक कल्याण विभाग के पोर्टल पर एक व्यवस्था तैयार किया गया है जिसके, माध्यम से विद्यार्थी यूनिक आईडी के जरिए संबंधित छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले पाएंगे. पहले अभ्यर्थियों को बार-बार ई कल्याण पोर्टल खोलना पड़ता था और पूरा अभिलेख भरना पड़ता था.

रिन्यूअल करने में सहूलियत: सरकार के निर्देश के तहत अब विभाग ई कल्याण पोर्टल को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है. इस योजना के क्रियान्वयन के बाद छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को रिन्यूअल करने में सहूलियत होगी. इसके साथ ही छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संबंधित बैंकों के माध्यम से सूचना भी भेजी जाएगी.

डुप्लीकेसी में आएगी कमी: जिला स्तर पर इसे लेकर सत्यापित किया जाएगा. संबंधित बैंक प्रबंधकों को भी विभाग की ओर से इसे लेकर एक निर्देश जारी किया गया है. इसके माध्यम से अब अयोग्य विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. ऐसे में डुप्लीकेसी भी कम होगी. मैट्रिक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान भी इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाता है और इसी के तहत उनका रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है.

रांची: झारखंड कल्याण विभाग (Jharkhand Welfare Department) की ओर संचालित ई कल्याण पोर्टल (e-Kalyan portal) की व्यवस्था पर हमेशा ही सवाल खड़े किए जाते रहे हैं. अब इस व्यवस्था को सरल बनाया जा रहा है. इस व्यवस्था के तहत लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को सहूलियत देने के लिए विभाग की ओर से पहल की गई है.

इसे भी पढ़ें: मैट्रिक-इंटर सप्लीमेंट्री एग्जाम 2022 की तैयारी शुरू, पहली से सातवीं तक के बच्चे होंगे प्रमोट


यूनिक आईडी के जरिए ले पाएंगे लाभ: ई कल्याण पोर्टल के जरिए राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी छात्रवृत्ति का लाभ लेते हैं. पोर्टल में खामियों के कारण विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस परेशानी को दूर करने के लिए अब विभाग ने एक योजना तैयार की है. जानकारी के मुताबिक कल्याण विभाग के पोर्टल पर एक व्यवस्था तैयार किया गया है जिसके, माध्यम से विद्यार्थी यूनिक आईडी के जरिए संबंधित छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले पाएंगे. पहले अभ्यर्थियों को बार-बार ई कल्याण पोर्टल खोलना पड़ता था और पूरा अभिलेख भरना पड़ता था.

रिन्यूअल करने में सहूलियत: सरकार के निर्देश के तहत अब विभाग ई कल्याण पोर्टल को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है. इस योजना के क्रियान्वयन के बाद छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को रिन्यूअल करने में सहूलियत होगी. इसके साथ ही छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संबंधित बैंकों के माध्यम से सूचना भी भेजी जाएगी.

डुप्लीकेसी में आएगी कमी: जिला स्तर पर इसे लेकर सत्यापित किया जाएगा. संबंधित बैंक प्रबंधकों को भी विभाग की ओर से इसे लेकर एक निर्देश जारी किया गया है. इसके माध्यम से अब अयोग्य विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. ऐसे में डुप्लीकेसी भी कम होगी. मैट्रिक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान भी इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाता है और इसी के तहत उनका रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.