ETV Bharat / state

पारा शिक्षक विधायकों का घेरेेंगे घर, स्थायी करने की मांग को लेकर करेंगे आंदोलन

स्थायीकरण और अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षकों का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. मुख्यमंत्री के साथ बैठक बेनतीजा निकलने के बाद पारा शिक्षक रविवार से सत्तापक्ष के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे. इसकी जानकारी एकीकृत पारा शिक्षक संघ की ओर से दी गई है.

para teachers will do protest at mla house
पारा शिक्षक विधायकों का घेरेेंगे घर
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:55 PM IST

रांचीः स्थायीकरण और अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षकों का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. मुख्यमंत्री के साथ बैठक बेनतीजा निकलने के बाद पारा शिक्षक रविवार से सत्तापक्ष के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे. इसकी जानकारी एकीकृत पारा शिक्षक संघ की ओर से दी गई है.


गौरतलब है कि रघुवर शासनकाल से ही पारा शिक्षक स्थायीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. सरकार बनने से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से घोषणा पत्र में भी कहा गया था कि पारा शिक्षकों को उनकी सरकार बनने के बाद स्थायी किया जाएगा .लेकिन नतीजा नहीं निकला. इसको लेकर एक बार फिर पारा शिक्षकों ने अपने आंदोलन को तेज करने की कवायद शुरू कर दी है. शनिवार को पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लेकिन पारा शिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री की यह बैठक बेनतीजा रही और उसके बाद पारा शिक्षकों ने ऐलान किया कि उनका आंदोलन जारी रहेगा. इसी कड़ी में पारा शिक्षक रविवार से सत्तापक्ष के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे, जबकि 24 जनवरी को सभी मंत्रियों के आवास के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने वादा पूरा करो प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.

रांचीः स्थायीकरण और अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षकों का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. मुख्यमंत्री के साथ बैठक बेनतीजा निकलने के बाद पारा शिक्षक रविवार से सत्तापक्ष के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे. इसकी जानकारी एकीकृत पारा शिक्षक संघ की ओर से दी गई है.


गौरतलब है कि रघुवर शासनकाल से ही पारा शिक्षक स्थायीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. सरकार बनने से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से घोषणा पत्र में भी कहा गया था कि पारा शिक्षकों को उनकी सरकार बनने के बाद स्थायी किया जाएगा .लेकिन नतीजा नहीं निकला. इसको लेकर एक बार फिर पारा शिक्षकों ने अपने आंदोलन को तेज करने की कवायद शुरू कर दी है. शनिवार को पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लेकिन पारा शिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री की यह बैठक बेनतीजा रही और उसके बाद पारा शिक्षकों ने ऐलान किया कि उनका आंदोलन जारी रहेगा. इसी कड़ी में पारा शिक्षक रविवार से सत्तापक्ष के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे, जबकि 24 जनवरी को सभी मंत्रियों के आवास के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने वादा पूरा करो प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.