रांची: पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद पुलिस के नाक के नीचे ही इस बार भी नशे के सौदागर रांची में अफीम की खेती करने में कामयाब हो गए. रांची के पिठोरिया इलाके में कई एकड़ में अफीम की खेती की जा रही थी, सूचना मिलने पर पिठोरिया पुलिस ने रडहा जंगल के पहाड़ी इलाकों में पहुंच अफीम की खेती को नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें- राजधानी में अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
सड़क से पांच किलोमीटर अंदर, 25 खेतों में लगी थी फसल: पिठोरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगली और पहाड़ी इलाकों में लगभग 5 एकड़ में अफीम की फसल लगाई गई है. सूचना मिलने के बाद पिठोरिया हाईवे से 5 किलोमीटर अंदर जंगल में पुलिस की टीम पैदल ही पहुंची. जंगल में पहुंचने के बाद हर तरफ अफीम की फसल ही नजर आ रही थी. छोटे-छोटे 25 खेतों में अलग-अलग क्षेत्रों में अफीम की फसल लगाई गई थी. पुलिस फोर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आधे से अधिक अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. बाकी फसल को नष्ट करने के लिए जेसीबी मंगया गया है.
एक सफ्ताह भी होती देर तो हो जाता करोड़ों का फायदा: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर एक सप्ताह भी देर होती तो नशे के कारोबारियों को करोड़ों का फायदा हो जाता. क्योंकि अधिकांश खेतों में अफीम की फसल तैयार स्थिति में थी. सूचना मिलने के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई कर नशे के कारोबारियों के मनोबल को तोड़ दिया गया है.