रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. पार्टियां एक तरफ जहां संगठित हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर नए-नए पार्टियों का गठन भी हो रहा है. इसी कड़ी में रांची में नवगठित जोहार पार्टी, आगामी विधानसभा चुनाव में 81 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर बिगुल फूंक रही है.
जोहार पार्टी झारखंड के नामधारी पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर विचार कर रही है, जो जल जंगल जमीन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के सदस्यों ने रांची में एक बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की है. इसके तहत पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
नवगठित जोहार पार्टी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की जानकारी दी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार महतो ने कहा कि झारखंड में पार्टी जल संरक्षण में विशेष जोर देगी. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी 81 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार कर अपनी मौजूदगी जनता के समक्ष रखेगी.
ये भी पढ़ें- मानव तस्करों की चंगुल से मुक्त हुई मासूम, दिल्ली में बेची गई थी झारखंड की बेटी
जोहार पार्टी जल्द ही अपनी सदस्यता अभियान के तहत राज्य भर के युवाओं को जोड़ने का काम करेगी. किसी भी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी से जोहार पार्टी गठबंधन करने के फेवर में नहीं है. अपने दम पर यह पार्टी झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.