रांची: देश के तेज तर्रार आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का नया चीफ नियुक्त किया गया है. वे 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं. इससे पहले वह मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र डीजीपी के पद पर रह चुके हैं. सुबोध जायसवाल झारखंड के मूल निवासी हैं.
ये भी पढ़े- सीबीआई के नए चीफ बने सुबोध जायसवाल
धनबाद से है नाता
बता दें कि नए सीबीआई चीफ एसके जायसवाल झारखंड के धनबाद जिले के चास नाला के रहने वाले हैं. सुबोध जयसवाल की प्रारंभिक पढ़ाई डिगवाडीह डिनोबिलि स्कूल में ही हुई थी. उनका एक भाई मनोज जायसवाल चेन्नई में प्रोफेसर हैं, जबकि तीसरे भाई प्रिंस यूरोप में रहते हैं. सुबोध जायसवाल की शादी झारखंड के जाने-माने कारोबारी शिव प्रसाद साहू के परिवार में हुई है. उनके पिता शिव शंकर जायसवाल सिंदरी में ही अपना कारोबार करते थे. वे लंबे समय तक सिंदरी रोटरी क्लब के अध्यक्ष भी रहे थे. शिवशंकर जायसवाल सिंदरी के बड़े कारोबारियों में गिने जाते थे.
काम का है बेहतरीन अनुभव
सुबोध कुमार जायसवाल का जन्म 22 सितंबर 1962 में हुआ था. बचपन से जायसवाल काफी तेज तर्रार थे. वह महज 23 साल की उम्र में ही आईपीएस अधिकारी बन गए थे. बेहद काबिल जायसवाल का देश की खुफिया एजेंसी रॉ में कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन के लिए चयन किया गया था, जिसमें उन्होंने बहुत ही बेहतर तरीके से अपने काम को अंजाम दिया.
रॉ के लिए उन्होंने देश के बाहर कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. मुंबई सीपी बनने से पहले जायसवाल सेंट्रल डेपुटेशन पर थे. सुबोध जायसवाल महाराष्ट्र एटीएस के भी चीफ रह चुके हैं. वह तेलगी स्कैम केस से जुड़े जांच से भी जुड़े थे. जायसवाल ने 2006 के मुंबई सीरियल ब्लॉस्ट की जांच भी की थी.
सिंदरी में हैं पुश्तैनी संपत्ति
नवनियुक्त सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जयसवाल का झारखंड से गहरा संबंध है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा धनबाद के सिंदरी से हुई. यहां इनके दादाजी की पुश्तैनी संपत्ति भी है. धनबाद में प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
नवनियुक्त सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जयसवाल की शादी रांची और लोहरदगा के जाने-माने साहू परिवार में हुई. उनके ससुर शिव प्रसाद साहू झारखंड के एक दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे हैं. शिव प्रसाद साहू कई बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए. फिलहाल शिव प्रसाद साहू के छोटे भाई धीरज साहू झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं.
लखनऊ में है ननिहाल
नवनियुक्त सीबीआई निदेशक का ननिहाल लखनऊ में है. यह दो भाई हैं, एक भाई मनोज कुमार जायसवाल मुंबई में इंश्योरेंस कंपनी में निदेशक के पद पर हैं.