रांची: नगर निगम की बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें पिछले वर्ष अक्टूबर में हुए बोर्ड की बैठक के मामलों की संपुष्टि और अनुपालन की गई, साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया.
रांची नगर निगम सभागार में सोमवार को हुई बोर्ड की बैठक में शहर की साफ सफाई सुदृढ बनाने के लिए चर्चा की गई, जिसके तहत नालियों की सफाई के लिए नई गाड़ियों को खरीदने पर सहमति बनी. सफाई कर्मियों के प्रतिदिन के मानदेय में भी वृद्धि की गई है. इसके अलावा गर्मी के समय में पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए नागरिक सुविधा के तहत आने वाली राशि का इस्तेमाल कर पेयजल की समस्या को खत्म करने की तैयारी पर सहमति बनी है. बैठक में एलईडी लाइट, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें:- 28 जनवरी को हेमंत सरकार के कैबिनेट विस्तार की उम्मीद, 5-3 पर फंसा है पेंच
शहर की मेयर आशा लकड़ा ने बोर्ड बैठक के बाद बताया कि जिन गलियों और कबर्ड नालियों की सफाई में समस्या होती है, उसके लिए निगम नई गाड़ियों की खरीदारी करेगा, ताकि नालियों की सफाई में कोई समस्या ना हो और कोई दुर्घटना ना घटे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में सफाई कर्मियों का प्रतिदिन मानदेय 65 रुपये था, जबकि उसके बाद 200 रुपये मानदेय की बढ़ोतरी की गई थी और अब 314 रुपये प्रति दिन मानदेय किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण ले चुके लोगों का प्रतिदिन मानदेय को 500 रुपये की गई है.
आशा लकड़ा ने बताया कि एक कमेटी का गठन करने की तैयारी हो रही है, ताकि सफाई कर्मियों के मानदेय में ज्यादा से ज्यादा वृद्धि हो सके और उनका जीवन यापन बेहतर हो सके. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के गाइडलाइन के अनुसार मानदेय में बढ़ोतरी के लिए निगम प्रयास कर रही है, साथ ही जिन वार्डों में एलईडी की कमी और एलईडी लाइट नहीं लगे हैं, उन वार्डों में 1 सप्ताह के अंदर एलईडी लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा.