ETV Bharat / state

मुठभेड़ में नक्सलियों को लगी गोली, विदेशी हथियार के साथ दो गिरफ्तार - POLICE NAXALITE ENCOUNTER

लातेहार में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद हुई कार्रवाई में विदेशी हथियार के साथ दो नक्सली गिरफ्तार हुए हैं.

Naxalites arrested with foreign weapons in search operation after police-Naxalite encounter in Latehar
लातेहार एसपी की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 7:47 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है. पुलिस ने इस दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में अमेरिकन राइफल समेत तीन हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई है.

दरअसल, सोमवार की रात लातेहार में हुई नक्सली संगठन जेजेएमपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ के संबंध में एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि 19 नवंबर की रात में जिन उग्रवादियों ने लातेहार में 5 हाईवा को जलाया था, उन उग्रवादियों का जमावड़ा हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदूआ गांव के पास स्थित जंगल में लगा हुआ है.

लातेहार एसपी कुमार गौरव की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

पुलिस को यह भी सूचना मिली कि अपराधियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम दिए जाने की योजना बनाई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस की टीम बनाकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की गई. लेकिन उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग आरंभ कर दी तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भागने लगे. जिनमें दो उग्रवादियों को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार नक्सलियों में बन्दुआ हेरहंज निवासी अजय गंझू और मनिका निवासी उपेन्द्र यादव शामिल है जबकि कई उग्रवादियों को गोली भी लगी. लेकिन जंगल का लाभ उठाकर घायल अवस्था में ही उग्रवादी वहां से भाग गए.

सर्च अभियान में मिले विदेशी हथियार

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें एक अमेरिकन राइफल समेत 3 हथियार और 96 गोलियां बरामद की गई. इसके अलावा नक्सली वर्दी, नक्सलियों का धमकी भरा पर्चा समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए. बरामद पर्चा में लेवी और रंगदारी मांगने की बात लिखी गई थी.

Naxalites arrested with foreign weapons in search operation after police-Naxalite encounter in Latehar
नक्सलियों से बरामद हथियार (ETV Bharat)

नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ में बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी शशि कुमार, कृष्णपाल सिंह पवैया, देवेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार, मिथिलेश पासवान, सुबोध कुमार सिंह, उमापद महतो, आफताब आलम समेत अन्य पुलिस अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार छोड़ भागे उग्रवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चुनाव के बीच लातेहार में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, पांच हाइवा को फूंका

इसे भी पढ़ें- कोयला ट्रक में आग लगाने की घटना में हाथ होने से जेजेएमपी नक्सली संगठन किया इंकार, पर्चा फेंक कर दी जानकारी

लातेहारः जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है. पुलिस ने इस दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में अमेरिकन राइफल समेत तीन हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई है.

दरअसल, सोमवार की रात लातेहार में हुई नक्सली संगठन जेजेएमपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ के संबंध में एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि 19 नवंबर की रात में जिन उग्रवादियों ने लातेहार में 5 हाईवा को जलाया था, उन उग्रवादियों का जमावड़ा हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदूआ गांव के पास स्थित जंगल में लगा हुआ है.

लातेहार एसपी कुमार गौरव की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

पुलिस को यह भी सूचना मिली कि अपराधियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम दिए जाने की योजना बनाई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस की टीम बनाकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की गई. लेकिन उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग आरंभ कर दी तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भागने लगे. जिनमें दो उग्रवादियों को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार नक्सलियों में बन्दुआ हेरहंज निवासी अजय गंझू और मनिका निवासी उपेन्द्र यादव शामिल है जबकि कई उग्रवादियों को गोली भी लगी. लेकिन जंगल का लाभ उठाकर घायल अवस्था में ही उग्रवादी वहां से भाग गए.

सर्च अभियान में मिले विदेशी हथियार

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें एक अमेरिकन राइफल समेत 3 हथियार और 96 गोलियां बरामद की गई. इसके अलावा नक्सली वर्दी, नक्सलियों का धमकी भरा पर्चा समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए. बरामद पर्चा में लेवी और रंगदारी मांगने की बात लिखी गई थी.

Naxalites arrested with foreign weapons in search operation after police-Naxalite encounter in Latehar
नक्सलियों से बरामद हथियार (ETV Bharat)

नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ में बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी शशि कुमार, कृष्णपाल सिंह पवैया, देवेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार, मिथिलेश पासवान, सुबोध कुमार सिंह, उमापद महतो, आफताब आलम समेत अन्य पुलिस अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार छोड़ भागे उग्रवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चुनाव के बीच लातेहार में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, पांच हाइवा को फूंका

इसे भी पढ़ें- कोयला ट्रक में आग लगाने की घटना में हाथ होने से जेजेएमपी नक्सली संगठन किया इंकार, पर्चा फेंक कर दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.