रांचीः दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रांची रेल मंडल से संबंधित कई मांगों को उनके समक्ष रखा. सांसद ने रांची-नई दिल्ली गरीब रथ को दोबारा से चालू करने की मांग की. वहीं रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 02453 ट्रेन को लोहरदगा टोरी होते हुए सप्ताह में 2 दिन चलाए जाने की मांग भी की.
रांची-लोहरदगा टोरी पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा
सांसद संजय सेठ ने चेयरमैन को अवगत कराया कि रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा-टोरी रूट पर चलने से 3 घंटे समय और यात्रियों के किराए की बचत होगी. क्योंकि लोहरदगा को टीएसएस पिछले दिसंबर माह में ही पास हो गया है और रांची-लोहरदगा टोरी का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही सांसद ने लपरा-रांची मुख्य पथ के बीच लपरा-रांची रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने की भी मांग की. मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज को राय साइडिंग के पार बाजार से जुड़े मुख्य पथ से जोड़ने की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें- ETV BHARAT की पड़ताल: रांची के सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम
शटल ट्रेन चलाने की मांग
सांसद ने रांची-टाटा वाया मुरी के लिए शटल ट्रेन, मेमू ट्रेन तीन या चार बोगी की चलाई जाने की मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि रांची पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण करने आते हैं. यहां कई जलप्रपात ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल हैं. पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए शटल ट्रेन चलाई जाए, जिससे झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति होगी. रांची के आस-पास कई बड़ी-बड़ी खदानें हैं, जिसमें लाखों क्यूबिक पानी पड़ा रहता है. इस पानी का उपयोग रेल नीर के रूप में सीसीएल के सहयोग से बनाया जाना चाहिए. पूर्व से रामगढ़ में इसका प्लांट प्रस्तावित है. मुरी-बरकाकाना रेलखंड के दोहरीकरण का जल्द से जल्द शिलान्यास कर कार्य शुरू करने, टाटीसिल्वे-बरकाकाना रेल लाइन का विस्तार करने और हटिया-पुणे, रांची-सासाराम, रांची-जयनगर ट्रेन के दोबारा परिचालन को लेकर मांग रखी गई है.