ETV Bharat / state

गढ़वा में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी, विधायक ने अधिकारियों पर मिलीभगत का लगाया आरोप - ILLEGAL MINING CONTINUES IN GARHWA

गढ़वा के रंका, रामकंडा प्रखंडों में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. भाजपा विधायक ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Illegal mining continues in Garhwa
गढ़वा में अवैध खनन, भाजपा विधायक की तीखी प्रक्रिया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 13 hours ago

Updated : 12 hours ago

गढ़वा: जिले के रंका से लेकर रमकंडा प्रखंड तक एक के बाद एक कई अवैध माइंस एवं क्रशर चल रहे हैं. जिसमें अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जबकि यह क्षेत्र पर्यावरण के मामले में स्वच्छ रहा करता था, लेकिन इन क्षेत्रों में जरूरत से ज्यादा माइंस खुलने की वजह से इस क्षेत्र में प्रदूषण और असुरक्षा की स्थिति बन गई है. विधायक ने आरोप लगया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ये सब काम हो रहा है.

माइंस खुलने पर उठ रहे हैं सवाल

अचानक दर्जन से अधिक माइंस और क्रशर खुलने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वर्तमान भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने इसका कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि रंका और रमकंडा रोड में जितने भी क्रशर और माइनिंग खुले हैं वो 99 प्रतिशत अवैध हैं.

गढ़वा में अवैध खनन, भाजपा विधायक की तीखी प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने साधा निशाना

सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि उस समय के तत्कालीन डीसी और सीओ की मिलीभगत से नियम को ताक पर रख कर किस तरह से एनओसी दी गई है. इसको लेकर मैं विधानसभा में आवाज उठाऊंगा.

उन्होंने कहा कि विधानसभा की एक कमेटी बनाकर इसकी जांच कराऊंगा और इसके पीछे जो भी दोषी होंगे, उन्हें जेल भेजवाने का काम करुंगा. उन्होंने ऐसे अधिकारियों पर सख्त लहजे में कहा है कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा और ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों के पेट से सारा पैसा निकालने का काम करुंगा. उन्होंने कहा कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-

जामताड़ा में NGT के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, नदी से खुलेआम अवैध तरीके से किया जा रहा बालू का उठाव - Illegal Sand Mining

गोड्डा में बालू के अवैध खनन पर नहीं लग रहा रोक, सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया - ILLEGAL SAND MINING

गढ़वा: जिले के रंका से लेकर रमकंडा प्रखंड तक एक के बाद एक कई अवैध माइंस एवं क्रशर चल रहे हैं. जिसमें अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जबकि यह क्षेत्र पर्यावरण के मामले में स्वच्छ रहा करता था, लेकिन इन क्षेत्रों में जरूरत से ज्यादा माइंस खुलने की वजह से इस क्षेत्र में प्रदूषण और असुरक्षा की स्थिति बन गई है. विधायक ने आरोप लगया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ये सब काम हो रहा है.

माइंस खुलने पर उठ रहे हैं सवाल

अचानक दर्जन से अधिक माइंस और क्रशर खुलने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वर्तमान भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने इसका कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि रंका और रमकंडा रोड में जितने भी क्रशर और माइनिंग खुले हैं वो 99 प्रतिशत अवैध हैं.

गढ़वा में अवैध खनन, भाजपा विधायक की तीखी प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने साधा निशाना

सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि उस समय के तत्कालीन डीसी और सीओ की मिलीभगत से नियम को ताक पर रख कर किस तरह से एनओसी दी गई है. इसको लेकर मैं विधानसभा में आवाज उठाऊंगा.

उन्होंने कहा कि विधानसभा की एक कमेटी बनाकर इसकी जांच कराऊंगा और इसके पीछे जो भी दोषी होंगे, उन्हें जेल भेजवाने का काम करुंगा. उन्होंने ऐसे अधिकारियों पर सख्त लहजे में कहा है कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा और ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों के पेट से सारा पैसा निकालने का काम करुंगा. उन्होंने कहा कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-

जामताड़ा में NGT के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, नदी से खुलेआम अवैध तरीके से किया जा रहा बालू का उठाव - Illegal Sand Mining

गोड्डा में बालू के अवैध खनन पर नहीं लग रहा रोक, सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया - ILLEGAL SAND MINING

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.