गढ़वा: जिले के रंका से लेकर रमकंडा प्रखंड तक एक के बाद एक कई अवैध माइंस एवं क्रशर चल रहे हैं. जिसमें अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जबकि यह क्षेत्र पर्यावरण के मामले में स्वच्छ रहा करता था, लेकिन इन क्षेत्रों में जरूरत से ज्यादा माइंस खुलने की वजह से इस क्षेत्र में प्रदूषण और असुरक्षा की स्थिति बन गई है. विधायक ने आरोप लगया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ये सब काम हो रहा है.
माइंस खुलने पर उठ रहे हैं सवाल
अचानक दर्जन से अधिक माइंस और क्रशर खुलने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वर्तमान भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने इसका कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि रंका और रमकंडा रोड में जितने भी क्रशर और माइनिंग खुले हैं वो 99 प्रतिशत अवैध हैं.
भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने साधा निशाना
सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि उस समय के तत्कालीन डीसी और सीओ की मिलीभगत से नियम को ताक पर रख कर किस तरह से एनओसी दी गई है. इसको लेकर मैं विधानसभा में आवाज उठाऊंगा.
उन्होंने कहा कि विधानसभा की एक कमेटी बनाकर इसकी जांच कराऊंगा और इसके पीछे जो भी दोषी होंगे, उन्हें जेल भेजवाने का काम करुंगा. उन्होंने ऐसे अधिकारियों पर सख्त लहजे में कहा है कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा और ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों के पेट से सारा पैसा निकालने का काम करुंगा. उन्होंने कहा कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-