नई दिल्ली: बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई है. इसे लेकर झारखंड BJP के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने खेद प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल की CM और TMC प्रमुख ममता बनर्जी के पांव में चोट लगी यह दुखद है. सुरक्षा में बंगाल पुलिस की ओर से चूक हुई है. ममता बनर्जी अपने हजारों समर्थकों से घिरी हुए थी, लेकिन वहां जो लोग थे, उसमें से कई ने कहा कि ममता को किसी ने धक्का नहीं दिया, इसलिये वे चाहते हैं कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो.
ये भी पढ़ें-भारत अमृत महोत्सवः साइकिल चलाकर सीएम हेमंत ने किया रैली का शुभारंभ, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
लोगों को गुमराह करने की कोशिश
सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि ममता बनर्जी ने कभी नहीं कहा कि जो भी घटना घटी है वह BJP ने करवाया है, लेकिन उनकी पार्टी के नेता यह बात फैला रहे हैं कि इसमें भाजपा का हाथ. बंगाल विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए उनकी पार्टी के नेता इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद लेकर ममता बनर्जी को सुरक्षित रखे. बंगाल में BJP के कई कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है. आज जो वहां माहौल है, उसमें BJP कार्यकर्ताओं को सावधान रहना होगा और हिम्मत रखना होगा.
चुनाव-प्रचार के दौरान हुईं घायल
बता दें कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव-प्रचार के दौरान घायल हो गईं. उनके बाएं पैर में चोट लगी है. उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ममता बनर्जी ने इसे हमला बताया है और आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें चोट पहुंचाई गई है. उन्होंने कहा कि जब वो अपने कार के पास खड़ी थी तो 4-5 लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया और उनके पैर में चोट लग गई. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के समय वहां कोई स्थानीय पुलिस मौजूद नहीं थी.