ETV Bharat / state

कई नक्सली कांडों का वांछित तालो गिरफ्तार, झारखंड- बिहार की पुलिस कर रही थी तलाश - HARDCORE NAXALITE TALO MARANDI

गिरिडीह पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. वह कई कांडों में वांछित था.

Hardcore Naxalite Talo Marandi arrested by Giridih Police
नक्सली को मीडिया के सामने पेश करती गिरिडीह पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2025, 4:24 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 4:48 PM IST

गिरिडीहः झारखंड और बिहार में नक्सली कांड को अंजाम देने वाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अभियुक्त तालो मरांडी ऊर्फ सुनील मरांडी है. तालो नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर मेंबर है. तालो को सोमवार की शाम भेलवाघाटी थाना इलाके के चोलखो नदी के समीप वाले रास्ते से पकड़ा गया है.

तालो बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना इलाके के नेहालडीह का रहने वाला है. तालो की गिरफ्तारी एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली सूचना पर एएससी अभियान सुरजीत कुमार और उनकी टीम ने की है. मंगलवार को एसपी ने मामले की पुष्टि की है.

जानकारी देते एसपी (ईटीवी भारत)
एसपी डॉ बिमल ने बताया कि सोमवार की शाम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भेलवाघाटी थाना के नक्सल कांडों में वांछित अभियुक्त तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी अपने परिजनों के साथ घर से पैदल ग्राम बलियारी के चोलखो नदी से होते हुए जंगल के रास्ते से अपने रिश्तेदार के घर जाने वाला है.

प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के साथ एसएसबी 35 बी के सशस्त्र बल के साथ टीम गठित की गई. टीम के द्वारा चोलखो नदी के समीप वाले रास्ते एवं उसके आस-पास जंगल में इंतजार किया गया, यहीं से तालो को गिरफ्तार किया गया.

कई कांड का है अभियुक्त
एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गुनियाथर में नक्सली घटना का अंजाम देने के लिए जेडो नदी के किनारे में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को जमीन के अंदर गाड़ कर रखे जाने की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 07/20 दर्ज किया गया था. इसमें तालो भी अभियुक्त है.

इसके अलावा वर्ष 2020 में ग्राम गुनियाथार पंचायत निर्माणाधीन नदी पुल के ठेकेदार से लेवी लेने की घटना में भी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट एवं धमकी देने में तालो मरांडी की अहम भूमिका थी. इस मामले में भी भेलवाघाटी में कांड अंकित किया गया था. जबकि तालो के खिलाफ जमुई के चकाई में दो कांड दर्ज हैं.

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी व कर्मी ने बताया कि इस नक्सली को पकड़ने में अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ, भेलवाघाटी थाना प्रभारी के अलावा सअनि बुद्धीनाथ मार्डी, धर्मेन्द्र सिंह, हवलदार किशुन मिस्त्री, आरक्षी सुनील कुमार यादव, सुखदेव कुमार साव, अर्जुन उरांव, अन्दु कुमार सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार राय, भेलवाघाटी थाना, दीपक प्रसाद मेहता, राजेश कुमार महतो, एवं एसएसबी 35-B के सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढे़ंः

फिर से पांव पसारने की कोशिश में PLFI, आगजनी और गोलीबार कर दहशत फैलाने का प्रयास, गिरफ्तार नक्सलियों ने खोला राज

खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, जेल में बंद सुप्रीमो के आदेश पर देते थे घटनाओं को अंजाम

खूंटी में पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

गिरिडीहः झारखंड और बिहार में नक्सली कांड को अंजाम देने वाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अभियुक्त तालो मरांडी ऊर्फ सुनील मरांडी है. तालो नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर मेंबर है. तालो को सोमवार की शाम भेलवाघाटी थाना इलाके के चोलखो नदी के समीप वाले रास्ते से पकड़ा गया है.

तालो बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना इलाके के नेहालडीह का रहने वाला है. तालो की गिरफ्तारी एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली सूचना पर एएससी अभियान सुरजीत कुमार और उनकी टीम ने की है. मंगलवार को एसपी ने मामले की पुष्टि की है.

जानकारी देते एसपी (ईटीवी भारत)
एसपी डॉ बिमल ने बताया कि सोमवार की शाम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भेलवाघाटी थाना के नक्सल कांडों में वांछित अभियुक्त तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी अपने परिजनों के साथ घर से पैदल ग्राम बलियारी के चोलखो नदी से होते हुए जंगल के रास्ते से अपने रिश्तेदार के घर जाने वाला है.

प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के साथ एसएसबी 35 बी के सशस्त्र बल के साथ टीम गठित की गई. टीम के द्वारा चोलखो नदी के समीप वाले रास्ते एवं उसके आस-पास जंगल में इंतजार किया गया, यहीं से तालो को गिरफ्तार किया गया.

कई कांड का है अभियुक्त
एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गुनियाथर में नक्सली घटना का अंजाम देने के लिए जेडो नदी के किनारे में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को जमीन के अंदर गाड़ कर रखे जाने की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 07/20 दर्ज किया गया था. इसमें तालो भी अभियुक्त है.

इसके अलावा वर्ष 2020 में ग्राम गुनियाथार पंचायत निर्माणाधीन नदी पुल के ठेकेदार से लेवी लेने की घटना में भी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट एवं धमकी देने में तालो मरांडी की अहम भूमिका थी. इस मामले में भी भेलवाघाटी में कांड अंकित किया गया था. जबकि तालो के खिलाफ जमुई के चकाई में दो कांड दर्ज हैं.

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी व कर्मी ने बताया कि इस नक्सली को पकड़ने में अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ, भेलवाघाटी थाना प्रभारी के अलावा सअनि बुद्धीनाथ मार्डी, धर्मेन्द्र सिंह, हवलदार किशुन मिस्त्री, आरक्षी सुनील कुमार यादव, सुखदेव कुमार साव, अर्जुन उरांव, अन्दु कुमार सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार राय, भेलवाघाटी थाना, दीपक प्रसाद मेहता, राजेश कुमार महतो, एवं एसएसबी 35-B के सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढे़ंः

फिर से पांव पसारने की कोशिश में PLFI, आगजनी और गोलीबार कर दहशत फैलाने का प्रयास, गिरफ्तार नक्सलियों ने खोला राज

खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, जेल में बंद सुप्रीमो के आदेश पर देते थे घटनाओं को अंजाम

खूंटी में पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

Last Updated : Jan 7, 2025, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.