ETV Bharat / state

महागठबंधन में सब कुछ 'ऑल इज वेल नहीं', सहयोगी दलों के विधायक जता रहे नाराजगी, बीजेपी ने कसा तंज - सोरेन सरकार पर बरसे सत्ता पक्ष के विधायक

झारखंड की महागठबंधन सरकार में पिछले कुछ दिनों से सहयोगी दलों के विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सरकार में शामिल कांग्रेसी विधायकों की लगातार नाराजगी बढ़ रही है. उनका कहना है कि अधिकारी उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं. वहीं विपक्षी भाजपा ने इस मामले में चुटकी लेते हुए निशाना साधा है.

महागठबंधन
महागठबंधन
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 8:10 PM IST

रांचीः कांग्रेस और राजद के सहयोग से राज्य में सरकार बनाने में सफल रही झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए इन दिनों अपने सहयोगी दलों के बीच समन्वय बनाये रखना काफी चुनौती भरा काम है. कांग्रेस के अंदर सरकार के कामकाज को लेकर विधायकों की बढ़ रही नाराजगी को शांत करने के बहाने सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः आपातकाल के विरोध में BJP मना रही काला दिवस, कांग्रेस-JMM ने कहा- आज है अघोषित इमरजेंसी

सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है. सत्तारूढ़ दलों के विधायकों को जनता के बजाय अपनी कुर्सी बचाने की चिंता अभी से सताने लगी है. अपने कार्यकाल के डेढ़ वर्ष से अधिक समय यूं ही बीत जाने से विधायक परेशान हैं. विधायकों की यह नाराजगी गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक में खुलकर सामने आई.

देखें पूरी खबर

विधायकों की नाराजगी को शांत करने के बहाने कांग्रेस सरकार पर दवाब बनाने की जुगत में है. कांग्रेस विधायकों का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल का मुख्यमंत्री से आने वाले समय में मिलने के पीछे प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा माना जा रहा है.

कामकाज पर जता रहे नाराजगी

कांग्रेसी विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरकार के कामकाज को लेकर नाराजगी जताने वाले हैं. जानकारी यह भी आ रही है कि कांग्रेस के कई विधायक अधिकारियों द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने से नाराज हैं और वे इसकी शिकायत दिल्ली दरबार तक कर चुके हैं.

अपनी ही सरकार में अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे इन विधायकों की नजर बोर्ड निगम और 20 सूत्री जैसे मलाईदार पदों पर है. इधर सत्तारूढ़ दल झामुमो ने कांग्रेस के प्रेशर पॉलिटिक्स से इंकार किया है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बागी तेवर! कहा- सिर्फ सीएम हेमंत को देना है सम्मान बाकी नहीं हैं उस लायक

पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि गठबंधन के अंदर बातों को रखने की स्वतंत्रता है. इसी उद्देश्य से कांग्रेसी विधायक मुख्यमंत्री से मिलेंगे. कोरोना के कारण कामकाज प्रभावित जरूर हुआ है मगर इसे दूसरे नजरिए से नहीं देखना चाहिए.

बीजेपी की सत्तारूढ़ गठबंधन पर नजर

इधर सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर चल रहे खींचतान पर विपक्षी दल बीजेपी नजर बनाये हुए है. कांग्रेस को नंबर वन राजनीतिक दुश्मन मान रही भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के कामकाज पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ठगबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा.

पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि कांग्रेस सत्तालोलुप है उसे जनता की चिंता के बजाय अपनी कुर्सी बचाने की चिंता ज्यादा है. इसलिए जनता का ध्यान भटकाकर इस तरह का कुचक्र किया जा रहा है जिसे जनता देख और समझ रही है.

रांचीः कांग्रेस और राजद के सहयोग से राज्य में सरकार बनाने में सफल रही झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए इन दिनों अपने सहयोगी दलों के बीच समन्वय बनाये रखना काफी चुनौती भरा काम है. कांग्रेस के अंदर सरकार के कामकाज को लेकर विधायकों की बढ़ रही नाराजगी को शांत करने के बहाने सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः आपातकाल के विरोध में BJP मना रही काला दिवस, कांग्रेस-JMM ने कहा- आज है अघोषित इमरजेंसी

सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है. सत्तारूढ़ दलों के विधायकों को जनता के बजाय अपनी कुर्सी बचाने की चिंता अभी से सताने लगी है. अपने कार्यकाल के डेढ़ वर्ष से अधिक समय यूं ही बीत जाने से विधायक परेशान हैं. विधायकों की यह नाराजगी गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक में खुलकर सामने आई.

देखें पूरी खबर

विधायकों की नाराजगी को शांत करने के बहाने कांग्रेस सरकार पर दवाब बनाने की जुगत में है. कांग्रेस विधायकों का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल का मुख्यमंत्री से आने वाले समय में मिलने के पीछे प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा माना जा रहा है.

कामकाज पर जता रहे नाराजगी

कांग्रेसी विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरकार के कामकाज को लेकर नाराजगी जताने वाले हैं. जानकारी यह भी आ रही है कि कांग्रेस के कई विधायक अधिकारियों द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने से नाराज हैं और वे इसकी शिकायत दिल्ली दरबार तक कर चुके हैं.

अपनी ही सरकार में अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे इन विधायकों की नजर बोर्ड निगम और 20 सूत्री जैसे मलाईदार पदों पर है. इधर सत्तारूढ़ दल झामुमो ने कांग्रेस के प्रेशर पॉलिटिक्स से इंकार किया है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बागी तेवर! कहा- सिर्फ सीएम हेमंत को देना है सम्मान बाकी नहीं हैं उस लायक

पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि गठबंधन के अंदर बातों को रखने की स्वतंत्रता है. इसी उद्देश्य से कांग्रेसी विधायक मुख्यमंत्री से मिलेंगे. कोरोना के कारण कामकाज प्रभावित जरूर हुआ है मगर इसे दूसरे नजरिए से नहीं देखना चाहिए.

बीजेपी की सत्तारूढ़ गठबंधन पर नजर

इधर सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर चल रहे खींचतान पर विपक्षी दल बीजेपी नजर बनाये हुए है. कांग्रेस को नंबर वन राजनीतिक दुश्मन मान रही भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के कामकाज पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ठगबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा.

पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि कांग्रेस सत्तालोलुप है उसे जनता की चिंता के बजाय अपनी कुर्सी बचाने की चिंता ज्यादा है. इसलिए जनता का ध्यान भटकाकर इस तरह का कुचक्र किया जा रहा है जिसे जनता देख और समझ रही है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 8:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.