रांची/जमशेदपुरः आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ गयी है. उन्हें आज दोपहर विशेष विमान से चेन्नई भेजा गया है. वह 14 जनवरी की रात से जमशेदपुर स्थित टीएमएच में भर्ती थे. उनके सहायक गुरू प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि मंत्री चंपई सोरेन को हल्का बुखार और सर्दी थी. एक दिन तो उन्होंने अपने स्तर ही दवा खाई लेकिन सुधार नहीं होने पर टीएमएच चले गये.
ये भी पढ़ेंः टीएमएच में भर्ती हुए परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, मिलने पहुंचे बन्ना गुप्ता
गुरू प्रसाद के मुताबिक मंत्री का शुगर लेवल अप-डाउन हो रहा था. हालांकि वह नियमित रूप से शुगर की दवा लिया करते थे. इस बीच 14 जनवरी की रात को बेहद कमजोरी महसूस होने के कारण उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने तमाम ब्लड टेस्ट किए. इस दौरान उनका शुगर लेवल करीब 210 आया. लेकिन इलाज के बावजूद उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. इसी को देखते हुए उन्हें चेन्नई स्थित अपोलो में इलाज के लिए ले जाया गया है.
गुरू प्रसाद ने कहा कि फिलहाल घबराने वाली कोई बात नहीं है. मंत्री जी बात कर रहे हैं. रविवार को ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उनका हाल चाल जानने टीएमएच गये थे. उसी दौरान उनको चेन्नई ले जाने का फैसला लिया गया था. दरअसल, मंत्री चंपई सोरेन का इलाज चेन्नई स्थित अपोलो के चिकित्सकों की देखरेख में ही चल रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शुगर लेबल के अप-डाउन होने और रह-रहकर फीवर आने की वजह से टीएमएच के चिकित्सकों ने उन्हें चेन्नई में ही दोबारा चेकअप कराने का सुझाव दिया. आपको बता दें कि चंपई सोरेन झामुमो के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. उनको सीएम का बेहद करीबी माना जाता है. फिलहाल चेन्नई से हेल्थ बुलेटिन का इंतजार किया जा रहा है.
-
राज्य सरकार में साथी मंत्री आदरणीय चंपई सोरेन जी को बेहतर चिकित्सा के लिए चेन्नई भेजा जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्वास्थ्य खराब होने के बाद आदरणीय चंपई दा का टीएमएच जमशेदपुर में इलाज चल रहा था। आप शीघ्र स्वस्थ होकर आये, परमात्मा से यही कामना करता हूँ।
@ChampaiSoren
">राज्य सरकार में साथी मंत्री आदरणीय चंपई सोरेन जी को बेहतर चिकित्सा के लिए चेन्नई भेजा जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 16, 2023
स्वास्थ्य खराब होने के बाद आदरणीय चंपई दा का टीएमएच जमशेदपुर में इलाज चल रहा था। आप शीघ्र स्वस्थ होकर आये, परमात्मा से यही कामना करता हूँ।
@ChampaiSorenराज्य सरकार में साथी मंत्री आदरणीय चंपई सोरेन जी को बेहतर चिकित्सा के लिए चेन्नई भेजा जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 16, 2023
स्वास्थ्य खराब होने के बाद आदरणीय चंपई दा का टीएमएच जमशेदपुर में इलाज चल रहा था। आप शीघ्र स्वस्थ होकर आये, परमात्मा से यही कामना करता हूँ।
@ChampaiSoren
हेमंत सोरेन ने जल्द स्वस्थ होने की कामनाः मुख्यमंमत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर चंपई सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राज्य सरकार में साथी मंत्री आदरणीय चंपई सोरेन जी को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य खराब होने के बाद वो टीएमएच में भर्ती थे. शीघ्र स्वस्थ होकर वापस आएं, परमात्मा से यह कामना करते हैं.
-
झारखंड सरकार में साथी मंत्री माननीय @ChampaiSoren जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्हे बेहतर इलाज हेतु चेन्नई भेजा जा रहा है।
— Satyanand Bhokta (@BhoktaSatyanand) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
">झारखंड सरकार में साथी मंत्री माननीय @ChampaiSoren जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्हे बेहतर इलाज हेतु चेन्नई भेजा जा रहा है।
— Satyanand Bhokta (@BhoktaSatyanand) January 16, 2023
ईश्वर से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।झारखंड सरकार में साथी मंत्री माननीय @ChampaiSoren जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्हे बेहतर इलाज हेतु चेन्नई भेजा जा रहा है।
— Satyanand Bhokta (@BhoktaSatyanand) January 16, 2023
ईश्वर से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी किया ट्वीटः मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी चंपई सोरेन के शीघ्र ठीक होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखंड सरकार के साथी मंत्री माननीय चंपई सोरेन के बीमार होने की खबर मिली. उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया है, ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
-
TMH में इलाजरत माननीय मंत्री श्री @ChampaiSoren से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बेहतर इलाज के लिए माननीय मंत्री जी को चेन्नई रेफर किया गया है। शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। @JharkhandCMO @HemantSorenJMM pic.twitter.com/Zc5MYnNtpz
— DC East Singhbhum (@DCEastSinghbhum) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">TMH में इलाजरत माननीय मंत्री श्री @ChampaiSoren से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बेहतर इलाज के लिए माननीय मंत्री जी को चेन्नई रेफर किया गया है। शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। @JharkhandCMO @HemantSorenJMM pic.twitter.com/Zc5MYnNtpz
— DC East Singhbhum (@DCEastSinghbhum) January 16, 2023TMH में इलाजरत माननीय मंत्री श्री @ChampaiSoren से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बेहतर इलाज के लिए माननीय मंत्री जी को चेन्नई रेफर किया गया है। शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। @JharkhandCMO @HemantSorenJMM pic.twitter.com/Zc5MYnNtpz
— DC East Singhbhum (@DCEastSinghbhum) January 16, 2023
पूर्वी सिंहभूम की डीसी ने किया ट्वीटः पूर्वी सिंहभूम की डीसी विजया जाधव ने ट्वीट किया है कि टीएमएच में इलाजरत मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की. उनका हाल चाल जाना. बेहतर इलाज के लिए उनको चेन्नई रेफर किया गया है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं
-
परिवहन व आदिवासी कल्याण मंत्री आदरणीय @ChampaiSoren दा के अस्वस्थ होने की सूचना मिली। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">परिवहन व आदिवासी कल्याण मंत्री आदरणीय @ChampaiSoren दा के अस्वस्थ होने की सूचना मिली। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) January 16, 2023परिवहन व आदिवासी कल्याण मंत्री आदरणीय @ChampaiSoren दा के अस्वस्थ होने की सूचना मिली। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) January 16, 2023
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने की जल्द स्वस्थ होने की कामनाः सुदेश महतो ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि परिवह सह आदिवासी कल्याण मंत्री आदरणीय चंपई सोरेन के बीमार होने की खबर मिली है, मैं ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
-
झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री आदरणीय श्री चंपई दा के अस्वस्थ होने की सूचना मिली।भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।@ChampaiSoren
— Arjun Munda (@MundaArjun) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री आदरणीय श्री चंपई दा के अस्वस्थ होने की सूचना मिली।भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।@ChampaiSoren
— Arjun Munda (@MundaArjun) January 16, 2023झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री आदरणीय श्री चंपई दा के अस्वस्थ होने की सूचना मिली।भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।@ChampaiSoren
— Arjun Munda (@MundaArjun) January 16, 2023
अर्जुन मुंडा ने किया ट्वीटः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी चंपई सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखंड सरकार के मंत्री आदरणीय चंपई दा के अस्वस्थ होने की सूचना मिली. भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.