रांची: कोरोना वायरस संक्रमण से पूरे देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. जिसकी वजह से कई दुकाने बंद हैं. ऐसे में मीट, मछली, चिकेन की दुकानें खुलेंगी.
रांची पुलिस के द्वारा इन दुकानों को सहयोग किया जाएगा. वहीं, एसएसपी अनीश गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने आदेश जारी कर सभी डीएसपी और थानेदारों को सूची भेज दी है. रांची एसएसपी ने कृषि और सहकारिता विभाग के सचिव पूजा सिंघल के आदेश का हवाला देते हुए दुकान खोलने की इजाजत दी है.
ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
एसएसपी ने सभी दुकानदारों को सहयोग करने का निर्देश भी दिया. बता दें किपशु चारा और मछली दाना की दुकानें भी खुलेंगी. वहीं, पुलिस अपनी तरफ से कोई दिक्कत लोगों को नहीं होने देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करें और पुलिस का सहयोग भी करें.