रांचीः राजधानी के रेलवे स्टेशन स्थित फुट ब्रिज के ऊपर एक व्यक्ति के चढ़ जाने और नीचे कूदने की धमकी दिए जाने की वजह से रेल पुलिस एक घंटे तक परेशान रही. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले लक्ष्मण सिंह नामक युवक अचानक रेलवे फुट ब्रिज के ऊपर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा, हालांकि समझा बुझाकर उसे नीचे उतार लिया गया.
इसे भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन से अफीम तस्कर गिरफ्तार, साढ़े तीन किलो अफीम बरामद
रेल पुलिस अधिकारी को करनी पड़ी मशक्कत
रांची रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लक्ष्मण नाम का युवक रेलवे के फुट ब्रिज के ऊपर पहुंच कर वहां से कूदने की धमकी देने लगा. मामले की जानकारी रेल पुलिस को मिली उसे नीचे उतारने का प्रयास किया जाने लगा. हालांकि बार-बार कूदने की धमकी देने की वजह से रेल पुलिस के अधिकारी काफी परेशान रहे. इसके बाद किसी तरह समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा गया. फिलहाल लक्ष्मण को रेल पुलिस ने अपने पास रखा है और उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी है. रेल पुलिस के पूछताछ में लक्ष्मण ने बताया कि भाई के इलाज को लेकर वह काफी तनाव में था, इसी वजह से वह फुट ब्रिज पर चढ़ गया और वहां से कूदने की कोशिश करने लगा. हालांकि बाद में उसे समझ आ गया कि वह गलत कर रहा है इसलिए नीचे उतर आया.
भाई के इलाज के लिए आया है रांची
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर का रहने वाला लक्ष्मण अपने भाई के इलाज के सिलसिले में रांची आया हुआ है. उसके भाई का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.