रांचीः 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. भारत का पहला मुकाबला पांच बार विश्व चैंपियन रही आस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को होना है. लिहाजा, महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में क्रिकेट एक त्यौहार का रुप ले चुका है.
हर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को भरोसा है कि इस बार फिर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी. वर्ल्ड कप के आगाज की खुशी में महेंद्र सिंह धोनी के आवास के सामने कुश माही क्रिकेट क्लब के बैनर तले खेल प्रेमी जमा हुए और भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष किया. क्लब के संचालक क्रिकेटर सुबोध कुमार ने क्लब की ओर से टीम इंडिया को ऑल द बेस्ट कहा. क्लब के छोटे-छोटे बच्चों ने बैटिंग पोज देकर टीम इंडिया की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम बहुत मजबूत है, फैंस को पूरा भरोसा है कि साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली जीत को रोहित शर्मा की टीम दोहराएगी.
इस बार झारखंड की ओर से रणजी खेलने वाले बतौर विकेट किपर-बैटर ईशान किशन भी टीम में शामिल हैं. इसलिए उत्साह दोगुना है. पहले मिडिल ऑर्डर में थोड़ी दिक्कत थी लेकिन अब वह साल्व हो चुका है. केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में अच्छा खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव से भी उम्मीदें हैं. श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में हैं. रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी प्लेयर भी हैं. इस बार का बॉलिंग आर्डर भी जबरदस्त है. टीम इंडिया में हर टारगेट को हासिल करने की क्षमता है.
बता दें कि क्रिकेटर सुबोध कुमार भी महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े रहे हैं. बचपन के दिनों में उन्होंने धोनी के साथ कई लोकल मैच खेले हैं. वह उनके जबरदस्त फैन हैं. धोनी की सफलता के बाद उन्होंने उनके नाम से क्रिकेट क्लब खोला है. इस क्लब का संचालन धोनी के दलादली स्थित फार्म हाउस के बगल में ही करते हैं. उनका मानना है कि इससे बच्चों में कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलती है.
इसे भी पढ़ें- World Cup 2023 Match No-1 : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग-11