रांची: जिले में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 3 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए अलग-अलग 9 श्रेणियों में चयनित कुल 119 विद्यालयों में से कोविड-19 के कारण श्रेणीवार सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले कुल 9 विद्यालयों को ही सांकेतिक रूप से सीएम की ओर से सम्मानित किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. साथ ही साथ श्रेणीवार विद्यालयों की सूची भी जारी कर दी गई है.
119 विद्यालयों को मिलेगा पुरस्कार
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2019-20 राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है. राज्य स्तरीय कुल 9 श्रेणियों में चयनित 119 विद्यालयों को पुरस्कार दिया जाएगा. हालांकि, कोविड-19 गाइडलाइन के कारण 119 में से 9 विद्यालयों को ही सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने का मौका मिलेगा. तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देश दे दिया गया है कि सभी 119 विद्यालयों के लिए पुरस्कार राशि प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो राज्य कार्यालय की ओर से सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- देवघर में 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद-मोबाइस समेत 30 सिमकार्ड बरामद
मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत होने वाले राज्य स्तरीय स्कूलों की सूची:
1. गवर्नमेंट पीएस खुटमु, लोहरदगा
2. गवर्नमेंट पीएस गोपालपुर, देवघर
3. राजकीय एमएस कस्वागढ़, बोकारो
4. गवर्नमेंट एमएस लोहरदगा
5. राजकीय हाई स्कूल अमलाबाद, बोकारो
6. योगदा सत्संग हाई स्कूल, जगन्नाथपुर
7. केजीबीवी स्नेहा, लोहरदगा
8. समर्थ रेजिडेंशियल स्कूल गोलमुरी, जमशेदपुर
9. सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, गुमला