लालू यादव का मेडिकल बुलेटिन हुआ जारी, पैरों में सूजन की आ रही है समस्या - Lalu Yadav's medical bulletin released in ranchi
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव लंबे समय से रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं, जहां वह विभिन्न बीमारियों के कारण अपना इलाज करा रहे हैं. अस्पताल में लालू यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू यादव का स्वास्थ्य फिलहाल समान्य है, लेकिन वो बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतित हैं.
रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव लंबे समय से रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं, जहां वह विभिन्न बीमारियों के कारण अपना इलाज करा रहे हैं. अस्पताल में लालू यादव का इलाज कर रहे उनके मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने लालू यादव का स्वास्थ्य फिलहाल समान्य बताया है, लेकिन उन्होंने लालू यादव के पैरों में सूजन को लेकर कहा कि सूजन से लालू यादव को थोड़ी बहुत परेशानी जरूर हो रही है. यह सूजन अत्यधिक दवाई के उपयोग के कारण साइड इफेक्ट से हुई है, जो जल्द ही ठीक हो जाएगी.
बेटे के भविष्य को लेकर चिंता
डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि लालू यादव का जब भी चिकित्सीय जांच करने जाता हूं तो लालू यादव जी स्वास्थ्य के साथ-साथ थोड़ी बहुत राजनीतिक और पारिवारिक बातें भी करते हैं. लालू यादव के साथ हुई बातों की चर्चा करते हुए डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव काफी चिंतित हैं. खासकर वह अपने बेटों के भविष्य को लेकर ज्यादा चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव बातचीत के दौरान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने दोनों बेटे के भविष्य को लेकर कई बार चिंता व्यक्त कर चुके हैं, जो की निश्चित और स्वभाविक तौर पर हर पिता को होती है.
ये भी पढ़ें-एक सादे समारोह में माही ने रचाई थी साक्षी संग शादी, आज मना रहे हैं 10वीं मैरेज एनिवर्सरी
लालू यादव आम खाने की जताते हैं इच्छा
लालू यादव के चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि खाने-पीने में कुछ खास परिवर्तन अभी नहीं किया गया है, लेकिन आम के मौसम को देखते हुए वो आम के प्रति अपनी इच्छा अत्यधिक रख रहे हैं, जबकि शुगर को देखते हुए उनके आम खाने पर प्रतिबंध लगाई गई है. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए एक से दो आम खाने की अनुमति दी गई है क्योंकि अगर उनके इच्छा पर रोक लगाते हुए आम नहीं दिया जाएगा तो फिर उनके खाने की इच्छा समाप्त हो जाएगी, जो कि कहीं ना कहीं उनके स्वास्थ्य पर असर करेगा.
बता दें कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके प्रशंसकों की चिंता बनी रहती है, लेकिन डॉक्टर उमेश प्रसाद द्वारा जारी किए गए बुलेटिन से यह कहा जा सकता है कि लालू यादव के सामान्य स्वास्थ्य के बारे में जानकारी से उनके प्रशंसक राहत की सांस लेंगे.
TAGGED:
Lalu Yadav