ETV Bharat / state

पहले पिटाई फिर जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गये थाना, पुलिस ने ऐसे लगाया मरहम! - BEATING UP YOUTH

धनबाद में युवक से मारपीट कर अगवा करने का मामला सामने आया है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

youth beaten up and taken to police station in car by people In Dhanbad
धनबाद में मारपीट के बाद जमा हुए लोग और घायल युवक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 3:44 PM IST

धनबादः सिंदरी थाना क्षेत्र के जय हिंद मोड़ के पास रोहित सिंह नामक एक युवक की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की गई. उसके बाद उसे जबरन कार में बिठाकर ले गए. उसे सीधे थाने में ले गए और वहीं छोड़ दिया. फिर पुलिस ने जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

इस वारदात को लेकर पीड़ित रोहित सिंह ने बताया कि वह अपने एक साथी को बाइक से छोड़ने के लिए आया था. दोस्त को छोड़ने के बाद जय हिंद मोड़ के पास उसे एक पहचान वाला लड़का मिला और बात करने लगा. इसी बीच एक गाड़ी से कुछ लोग उतरे और उसके कंधे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस दौरान वो बाइक के साथ गिर गया और गाड़ी से उतरे लोग लाठी-डंडे के साथ उस पर टूट पड़े.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः धनबाद में युवक से मारपीट (ETV Bharat)

सरेआम मारपीट की इस घटना और युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को जुटता देख रोहित को एक कार में बैठाकर ले गए और उसे थाना लाकर छोड़ दिया. रोहित सिंह ने बताया कि अमर सिंह नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने की बात कही, जिसे लेकर यह विवाद बढ़ा. रोहित ने बताया कि लक्की सिंह, सिंह मेंशन समर्थक है, वह सिंदरी में गुंडागर्दी करता है. बसंत सिंह, रोहित सिंह और अमर सिंह के द्वारा ही मारपीट कर उसे कार में ले जाया गया. इसके साथ ही रोहित सिंह ने पुलिस पर भी मारपीट करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया.

वहीं रोहित के साथी प्रशांत ने कहा कि वह मुझे बाइक से छोड़ने के लिए आया था. कुछ दूर बढ़ते ही चार पांच लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और फिर एक कार में बैठाकर ले गए. वहीं स्थानीय भाजपा नेता प्रकाश बाउरी ने कहा कि एक लड़के के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. यह देख उसे बचाने के लिए भागे तब तक उसे कार में बैठाकर ले गए. इस मामले में उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

इस घटना के बाद रघुकुल समर्थक वेद प्रकाश ओझा के समर्थकों में खलबली मच गई. वेद प्रकाश ओझा के समर्थक आक्रोशित हो गए और लक्की सिंह के समर्थक अमृत सिंह की पिटाई कर दी. अमृत सिंह हर्ल से ड्यूटी कर घर लौट रहा था.

वहीं इस पूरे मामले निरसा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि अबतक पुलिस से किसी ने शिकायत नहीं की. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर घसीटा और ले ली जान! जानें, क्या है माजरा

इसे भी पढे़ं- धनबाद हिंसक झड़प: जेएमएम नेता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पहुंची आशाकोठी, महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप

इसे भी पढ़ें- धनबाद में अवैध कोयला के कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

धनबादः सिंदरी थाना क्षेत्र के जय हिंद मोड़ के पास रोहित सिंह नामक एक युवक की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की गई. उसके बाद उसे जबरन कार में बिठाकर ले गए. उसे सीधे थाने में ले गए और वहीं छोड़ दिया. फिर पुलिस ने जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

इस वारदात को लेकर पीड़ित रोहित सिंह ने बताया कि वह अपने एक साथी को बाइक से छोड़ने के लिए आया था. दोस्त को छोड़ने के बाद जय हिंद मोड़ के पास उसे एक पहचान वाला लड़का मिला और बात करने लगा. इसी बीच एक गाड़ी से कुछ लोग उतरे और उसके कंधे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस दौरान वो बाइक के साथ गिर गया और गाड़ी से उतरे लोग लाठी-डंडे के साथ उस पर टूट पड़े.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः धनबाद में युवक से मारपीट (ETV Bharat)

सरेआम मारपीट की इस घटना और युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को जुटता देख रोहित को एक कार में बैठाकर ले गए और उसे थाना लाकर छोड़ दिया. रोहित सिंह ने बताया कि अमर सिंह नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने की बात कही, जिसे लेकर यह विवाद बढ़ा. रोहित ने बताया कि लक्की सिंह, सिंह मेंशन समर्थक है, वह सिंदरी में गुंडागर्दी करता है. बसंत सिंह, रोहित सिंह और अमर सिंह के द्वारा ही मारपीट कर उसे कार में ले जाया गया. इसके साथ ही रोहित सिंह ने पुलिस पर भी मारपीट करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया.

वहीं रोहित के साथी प्रशांत ने कहा कि वह मुझे बाइक से छोड़ने के लिए आया था. कुछ दूर बढ़ते ही चार पांच लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और फिर एक कार में बैठाकर ले गए. वहीं स्थानीय भाजपा नेता प्रकाश बाउरी ने कहा कि एक लड़के के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. यह देख उसे बचाने के लिए भागे तब तक उसे कार में बैठाकर ले गए. इस मामले में उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

इस घटना के बाद रघुकुल समर्थक वेद प्रकाश ओझा के समर्थकों में खलबली मच गई. वेद प्रकाश ओझा के समर्थक आक्रोशित हो गए और लक्की सिंह के समर्थक अमृत सिंह की पिटाई कर दी. अमृत सिंह हर्ल से ड्यूटी कर घर लौट रहा था.

वहीं इस पूरे मामले निरसा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि अबतक पुलिस से किसी ने शिकायत नहीं की. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर घसीटा और ले ली जान! जानें, क्या है माजरा

इसे भी पढे़ं- धनबाद हिंसक झड़प: जेएमएम नेता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पहुंची आशाकोठी, महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप

इसे भी पढ़ें- धनबाद में अवैध कोयला के कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.