ETV Bharat / state

झारखंड चैंबर चुनावः वर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी फिर से मैदान में, 20 दिसंबर को होगी वोटिंग - फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गईं हैं. वर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने फिर से नामांकन किया है.चैंबर चुनाव में 21 सदस्सीय कार्यकारिणी का चयन होना है

झारखंड चैंबर चुनाव
झारखंड चैंबर चुनाव
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 1:52 AM IST

रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2020-21 के चुनाव में चली आ रही परम्परा टूट गई है. झारखंड चैंबर में अध्यक्ष बन जाने के बाद दोबारा चुनाव नहीं लड़ने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन इस बार वर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने फिर से नामांकन किया है. वह अपनी नई टीम बनाकर चुनाव में उतरे हैं.

इस बार चैंबर चुनाव दिलचस्प होने वाला है. एक नई टीम के साथ मौजूदा अध्यक्ष चुनावी मैदान में उतर गए हैं. जिससे वर्षों से चली आ रही परंपरा टूट गई है, तो वहीं उनके टीम के ही हिस्सा रहे प्रवीण जैन छाबड़ा अपनी अलग टीम के साथ मैदान में उतर गए हैं.

जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स ने चुनाव में अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने झारखंड में जिला अध्यक्षों और अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने प्रदेश कार्य समिति की घोषणा की

दरअसल चैंबर की यह परंपरा रही है कि एक बार अगर कोई अध्यक्ष बन जाता है तो दोबारा वह अपनी टीम को आगे बढ़ने का मौका देता है, लेकिन छह दशकों में दो बार ऐसा हुआ है. जब अध्यक्ष रहते हुए किसी ने अपनी टीम बनाकर दोबारा चुनाव लड़ा हो.

इस बार कुल 58 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. 20 दिसंबर को चुनाव होना है. इससे पहले 10 दिसंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारिख है. बता दें कि चैंबर चुनाव में 21 सदस्सीय कार्यकारिणी का चयन होना है. जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष बनाया जाना है. चैंबर में कुल मतदाताओं की संख्या 3444 है. इनमें आजीवन सदस्य 3134, साधारण सदस्य 215, सम्बद्ध संस्थाएं, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स 81, पेट्रॉन सदस्य 2 और कारपोरेट सदस्य 12 हैं.

रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2020-21 के चुनाव में चली आ रही परम्परा टूट गई है. झारखंड चैंबर में अध्यक्ष बन जाने के बाद दोबारा चुनाव नहीं लड़ने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन इस बार वर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने फिर से नामांकन किया है. वह अपनी नई टीम बनाकर चुनाव में उतरे हैं.

इस बार चैंबर चुनाव दिलचस्प होने वाला है. एक नई टीम के साथ मौजूदा अध्यक्ष चुनावी मैदान में उतर गए हैं. जिससे वर्षों से चली आ रही परंपरा टूट गई है, तो वहीं उनके टीम के ही हिस्सा रहे प्रवीण जैन छाबड़ा अपनी अलग टीम के साथ मैदान में उतर गए हैं.

जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स ने चुनाव में अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने झारखंड में जिला अध्यक्षों और अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने प्रदेश कार्य समिति की घोषणा की

दरअसल चैंबर की यह परंपरा रही है कि एक बार अगर कोई अध्यक्ष बन जाता है तो दोबारा वह अपनी टीम को आगे बढ़ने का मौका देता है, लेकिन छह दशकों में दो बार ऐसा हुआ है. जब अध्यक्ष रहते हुए किसी ने अपनी टीम बनाकर दोबारा चुनाव लड़ा हो.

इस बार कुल 58 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. 20 दिसंबर को चुनाव होना है. इससे पहले 10 दिसंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारिख है. बता दें कि चैंबर चुनाव में 21 सदस्सीय कार्यकारिणी का चयन होना है. जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष बनाया जाना है. चैंबर में कुल मतदाताओं की संख्या 3444 है. इनमें आजीवन सदस्य 3134, साधारण सदस्य 215, सम्बद्ध संस्थाएं, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स 81, पेट्रॉन सदस्य 2 और कारपोरेट सदस्य 12 हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.