रांची: मुख्यमंत्री आवास में बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी विधायकों और सांसदों की अहम बैठक हुई. बैठक समाप्त होने के बाद बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे से कार्यकर्ताओं को काफी उर्जा मिली है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सभी विधायकों को 50000 नए सदस्य जोड़ने का टास्क है. इसके साथ ही 15, 16 और 17 जुलाई को सभी जिला मुख्यालय में समयदायनी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- जेपी नड्डा का बिहार-झारखंड से रहा है पुराना नाता, कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहला झारखंड दौरा
विधायक ने बताया कि कार्यकर्ता अगस्त महीने में एक सप्ताह सभी पंचायतों और शक्ति केंद्रों पर जाकर नए सदस्यों को जोड़ने का काम करेंगे, साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी देंगे.