रांची: बढ़ती महंगाई और कृषी कानून के खिलाफ राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर जेएमएम ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान जेएमएम नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों और कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. जेएमएम रांची महानगर के जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बढ़ोतरी से आम जनता त्रस्त है.
इसे भी पढ़ें: लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी कर रही छुद्र राजनीति
मुश्ताक आलम ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ जेएमएम ने पूरे झारखंड के जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस का कार्यक्रम किया है, पेट्रोल की कीमत शतक पार कर चुका है, तेल की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री का बयान हास्यास्पद है, जनता अब सर झुका कर झेलने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जेएमएम के केंद्रीय समिति ने इस मामले को लेकर आंदोलन करने की बात कही थी, इसी कड़ी में निर्देश के तहत मसाल जुलूस निकाला गया, सोमवार को रांची मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
केंद्र की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई
जेएमएम की महिला नेत्री महुआ माजी ने कहा कि जब गैस महंगी होती है तो कहीं ना कहीं इससे घर की महिलाएं प्रभावित होती है, घर की बजट में बिगड़ जाती है, देश जब कोरोना संकट से उबर रहा है, ऐसे समय में पेट्रोलियम पदार्थ और महंगाई का बढ़ना बहुत कष्टकारक है. वहीं उन्होंने तीनों कृषी कानून को वापस लेने की भी मांग की है.