ETV Bharat / state

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा पत्र, समारोह स्थल के क्षेत्रफल के आधार पर अतिथि संख्या तय करने की मांग - झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा पत्र

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शादी और अन्य समारोह में समारोह स्थल के क्षेत्रफल के आधार पर अतिथियों की संख्या निर्धारित करने की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्रालय की गाइडलाइन का भी हवाला दिया है. चैंबर ने एसओपी के पालन के साथ अतिति संख्या बढ़ाने की मांग की है.

Jharkhand Chamber of Commerce wrote a letter to CM
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा पत्र
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:59 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार की ओर से वैवाहिक समारोह में केवल 50 अतिथियों को शामिल होने देने की शर्त से हो रही कठिनाइयों को लेकर सोमवार को झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें चैंबर के पदाधिकारियों ने लिखा है कि नवरात्रि के बाद शादी-विवाह का सीजन शुरू होना है पर सरकार की ओर से अभी अतिथियों की जितनी संख्या तय की गई है, उससे कारोबारियों को कठिनाई होगी.

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी और महासचिव धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि भारत में शादी समारोह और त्योहारों में ही लोग अधिक खरीदारी करते हैं, लेकिन वर्तमान में शादी-विवाह में अतिथियों की संख्या पर प्रतिबंध के कारण रिटेल सेक्टर, कपड़ा, बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स, ज्वैलरी, फुटवियर, ट्रांसपोर्ट के साथ ही अनेक तरह की सेवाओं से जुड़े कारोबारी प्रभावित होंगे. पिछले साल मार्च से ही इन कारोबारियों का व्यवसाय प्रभावित है, यदि अतिथियों की संख्या न बढ़ाई गई तो यह आगे भी प्रभावित रहेगा. उन्होंने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शादी-विवाह में अतिथि संख्या में वृद्धि कर इसकी संख्या 200 निर्धारित की गई है. ऐसे में झारखंड में भी सुरक्षा के सभी मापदंडों का सख्ती से पालन कराते हुए अतिथि संख्या में वृद्धि करना उपयुक्त होगा. साथ ही अतिथि की संख्या का निर्धारण शादी-विवाह समारोह स्थल के क्षेत्रफल के आधार पर किया जाना हितकर होगा.

ये भी पढ़ें-JAC बोर्ड के लिए स्कूली साक्षरता विभाग ने की अधिसूचना जारी, 3 विधायकों को किया गया मनोनीत

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बीएम लाल को सलाहकार बनाया
चैंबर ने रांची के व्यवसायी मुरारी जालान की ओर से एयरलांइस कंपनी जेट एयरवेज को खरीदने की प्रक्रिया में शामिल होने पर प्रसन्नता जताई और मुरारी जालान को बधाई दी है. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी का स्वामित्व रांची के व्यवसायी के पास आए. इधर उद्यमियों को उद्योग संचालन के दौरान होने वाली कठिनाइयों के निदान के साथ ही राज्य में निवेश करनेवालों को सलाह और मार्ग दर्शन देने के लिए प्रदेश के व्यापार, उद्योग और प्रोफेशनल्स की प्रतिनिधि संस्था चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त बी.एम. लाल दास को अपना सलाहकार नामित किया गया है. वह प्रत्येक शनिवार को संध्या 5 से 7 बजे तक चैंबर भवन में उद्यमी-व्यवसायियों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

रांचीः झारखंड सरकार की ओर से वैवाहिक समारोह में केवल 50 अतिथियों को शामिल होने देने की शर्त से हो रही कठिनाइयों को लेकर सोमवार को झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें चैंबर के पदाधिकारियों ने लिखा है कि नवरात्रि के बाद शादी-विवाह का सीजन शुरू होना है पर सरकार की ओर से अभी अतिथियों की जितनी संख्या तय की गई है, उससे कारोबारियों को कठिनाई होगी.

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी और महासचिव धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि भारत में शादी समारोह और त्योहारों में ही लोग अधिक खरीदारी करते हैं, लेकिन वर्तमान में शादी-विवाह में अतिथियों की संख्या पर प्रतिबंध के कारण रिटेल सेक्टर, कपड़ा, बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स, ज्वैलरी, फुटवियर, ट्रांसपोर्ट के साथ ही अनेक तरह की सेवाओं से जुड़े कारोबारी प्रभावित होंगे. पिछले साल मार्च से ही इन कारोबारियों का व्यवसाय प्रभावित है, यदि अतिथियों की संख्या न बढ़ाई गई तो यह आगे भी प्रभावित रहेगा. उन्होंने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शादी-विवाह में अतिथि संख्या में वृद्धि कर इसकी संख्या 200 निर्धारित की गई है. ऐसे में झारखंड में भी सुरक्षा के सभी मापदंडों का सख्ती से पालन कराते हुए अतिथि संख्या में वृद्धि करना उपयुक्त होगा. साथ ही अतिथि की संख्या का निर्धारण शादी-विवाह समारोह स्थल के क्षेत्रफल के आधार पर किया जाना हितकर होगा.

ये भी पढ़ें-JAC बोर्ड के लिए स्कूली साक्षरता विभाग ने की अधिसूचना जारी, 3 विधायकों को किया गया मनोनीत

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बीएम लाल को सलाहकार बनाया
चैंबर ने रांची के व्यवसायी मुरारी जालान की ओर से एयरलांइस कंपनी जेट एयरवेज को खरीदने की प्रक्रिया में शामिल होने पर प्रसन्नता जताई और मुरारी जालान को बधाई दी है. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी का स्वामित्व रांची के व्यवसायी के पास आए. इधर उद्यमियों को उद्योग संचालन के दौरान होने वाली कठिनाइयों के निदान के साथ ही राज्य में निवेश करनेवालों को सलाह और मार्ग दर्शन देने के लिए प्रदेश के व्यापार, उद्योग और प्रोफेशनल्स की प्रतिनिधि संस्था चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त बी.एम. लाल दास को अपना सलाहकार नामित किया गया है. वह प्रत्येक शनिवार को संध्या 5 से 7 बजे तक चैंबर भवन में उद्यमी-व्यवसायियों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.