ETV Bharat / state

रांची में भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच, सुरक्षा की कमान संभाल रहे 1500 जवान - Ranchi news

रांची में भारत न्यूजीलैंड टी20 मैच का आयोजन किया गया है. इस मैच को लेकर सुरक्षा का पुख्या इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर दो आईपीएस, 20 डीएसपी के साथ साथ 15 सौ जवानों तैनात किए गए हैं.

T20 match in Ranchi
रांची में भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 11:10 AM IST

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस की टीम अलर्ट मोड में है. टी20 मैच होने की वजह से दर्शकों की संख्या काफी अधिक है. शत प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं. यही वजह है कि भीड़ को संभालने के लिए रांची पुलिस की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंः India vs New Zealand T20: रांची में इंडिया न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे से मैच शुरू होगा. लेकिन रांची के बाहर से आने वाले क्रिकेट प्रेमी सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिए हैं. इस स्थिति में उन्हें पार्किंग के साथ साथ स्टेडियम तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती चौक-चौराहों पर की गई है. वहीं मैच को लेकर रांची की सुरक्षा गुरुवार रात से ही कड़ी कर दी गई है. स्टेडियम से लेकर रेडिसन ब्लू होटल तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए है. मैच की सुरक्षा में चार आईपीएस, 20 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 84 सब-इंस्पेक्टर और 1500 जवान सुरक्षा में तैनात किए गए है. सभी आईपीएस को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे रांची के सीनियर एसपी से कॉर्डिनेट कर सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे.

टी20 मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. इस स्थिति में शुक्रवार का दिन रांची पुलिस के लिए चुनौती भरा रहेगा. एक तरफ जहां बिना ट्रैफिक एसपी के ही ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना होगा. वहीं 35000 दर्शकों की जांच कर उन्हें स्टेडियम के अंदर भेजना बड़ी चुनौती होगी. मैच समाप्त होने के बाद क्रिकेट प्रेमी जब स्टेडियम से बाहर निकलेंगे, तब राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है. हालांकि पुलिस का दावा है कि 100 से अधिक ट्रैफिक जवानों को राजधानी में तैनात किए गए हैं, जो देर रात तक ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे.

सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि स्टेडियम के आसपास ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. इन ड्रॉप गेट से स्टेडियम में वैसे ही लोगों को जाने की इजाजत मिलेगी, जिनके पास पास या फिर टिकट होगा. जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची में 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं डीएसपी स्तर के 20 अधिकारियों को सिर्फ विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है.

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस की टीम अलर्ट मोड में है. टी20 मैच होने की वजह से दर्शकों की संख्या काफी अधिक है. शत प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं. यही वजह है कि भीड़ को संभालने के लिए रांची पुलिस की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंः India vs New Zealand T20: रांची में इंडिया न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे से मैच शुरू होगा. लेकिन रांची के बाहर से आने वाले क्रिकेट प्रेमी सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिए हैं. इस स्थिति में उन्हें पार्किंग के साथ साथ स्टेडियम तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती चौक-चौराहों पर की गई है. वहीं मैच को लेकर रांची की सुरक्षा गुरुवार रात से ही कड़ी कर दी गई है. स्टेडियम से लेकर रेडिसन ब्लू होटल तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए है. मैच की सुरक्षा में चार आईपीएस, 20 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 84 सब-इंस्पेक्टर और 1500 जवान सुरक्षा में तैनात किए गए है. सभी आईपीएस को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे रांची के सीनियर एसपी से कॉर्डिनेट कर सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे.

टी20 मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. इस स्थिति में शुक्रवार का दिन रांची पुलिस के लिए चुनौती भरा रहेगा. एक तरफ जहां बिना ट्रैफिक एसपी के ही ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना होगा. वहीं 35000 दर्शकों की जांच कर उन्हें स्टेडियम के अंदर भेजना बड़ी चुनौती होगी. मैच समाप्त होने के बाद क्रिकेट प्रेमी जब स्टेडियम से बाहर निकलेंगे, तब राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है. हालांकि पुलिस का दावा है कि 100 से अधिक ट्रैफिक जवानों को राजधानी में तैनात किए गए हैं, जो देर रात तक ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे.

सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि स्टेडियम के आसपास ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. इन ड्रॉप गेट से स्टेडियम में वैसे ही लोगों को जाने की इजाजत मिलेगी, जिनके पास पास या फिर टिकट होगा. जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची में 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं डीएसपी स्तर के 20 अधिकारियों को सिर्फ विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.