रांची: ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने अधिकारियों को सुधरने या परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कारवाई तय है. इसके लिए विभाग की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करने, बिजली कटती है तो उसके कारणों को सार्वजनिक करने और जल्द से जल्द फॉल्ट दूर करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-48 घंटे के भीतर एक IAS ऑफिसर की दो बार हो गई पोस्टिंग, इस ट्रांसफर की खूब हो रही चर्चा
विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि बिजली बिल की गड़बड़ी रोकने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली मीटर रीडिंग करनेवाले उस क्षेत्र के बिजलीकर्मी का मोबाइल नंबर दिया जाएगा. बिजली मीटर रीडर का मोबाइल नंबर कन्जयूमर के पास रहने से वे समय पर बिजली बिल की मांग कर सकेंगे. इसके अलावा बिजली बिल गड़बड़ी की शिकायत भी कर सकेंगे. ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर हाल में बिजली से संबंधित उपभोक्ताओं की शिकायत दूर की जाए. मीटर रीडर के संपर्क में मुख्य अभियंता को हमेशा रहने का भी निर्देश दिया है, ताकि उपभोक्ता को बिजली बिल समय पर मिल सके. हरेक दिन उपभोक्ता को दिए जानेवाले बिल का ब्योरा लेने का भी निर्देश दिया.
पारदर्शिता पर रहा जोर
ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए मॉनिटरिंग की जा रही है.उन्होंने बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करने ,बिजली कटने के कारणों को सार्वजनिक करने और जल्द से जल्द फॉल्ट को दूर करने के निर्देश दिए. इधर, रांची प्रक्षेत्र में हाल के दिनों में हो रही बिजली कटौती को रोकने के लिए भी कदम उठाने के निर्देश दिए.