जामताड़ा: स्थानीय विधायक सह सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर बुधवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मांदर की थाप पर झूमे मंत्री इरफान अंसारी
इस मौके पर मंत्री इरफान अंसारी आदिवासी महिला कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मांदर की थाप पर जमकर थिरके और कार्यकर्ताओं को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दी. मंत्री इरफान अंसारी के साथ इस समारोह में उनके पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी मौजूद रहे.
सोहराय संथाल समाज का सबसे बड़ा पर्व
इस मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने सोहराय पर्व को आदिवासी समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया और कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में सोहराय पर्व के साथ-साथ हम दुर्गा पूजा, दीपावली, ईद और बकरीद का पर्व मिलजुल कर मनाते हैं. इस परंपरा को कायम रखना है. उन्होंने भाजपा के नेताओं को इससे सीख लेने की नसीहत दी.
जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
मौके पर कड़ाके की ठंड देखते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने आदिवासी महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल लेने के लिए मंत्री के आवास के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मंत्री इरफान अंसारी ने खुद अपने हाथों से कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड है. इसलिए कंबल का वितरण कर रहे हैं, ताकि ठंड से गरीबों और जरूरतमंदों का बचाव हो सके.
आपको बता दें कि हर साल इरफान अंसारी के आवास पर सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस दौरान काफी धूमधाम के साथ सोहराय पर्व मनाया जाता है. जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक भाग लेते हैं. वहीं इन दिनों संथाल परगना में सोहराय पर्व की धूम है. हर तरफ मांदर की थाप की गूंज सुनाई दे रही है. राजनेता से लेकर सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों के द्वारा सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
धूमधाम से मनाया गया प्रकृति का महापर्व सोहराय, मांदर की थाप पर थिरके पुलिस अधिकारी - SOHRAI FESTIVAL
सोहराय के गढ़ में पहचान बनाती मधुबनी पेंटिंग, कला की हो रही खूब तारीफ - MADHUBANI PAINTING
गिरिडीह में सोहराय पर्व की धूम, परंपगत गीत और मांदर की थाप पर झूमे आदिवासी - सोहराय पर्व